0


मुम्बई। कोरोना की दूसरी लहर आम जीवन पर कहर बनकर टूट पड़ी है। ऐसे में कुछ लोग हमदर्द बनकर जरूरतमंदों की यथासंभव सहायता करके मानवता को जीवित रखे हैं। देवन शशि आचार्य (देवा अन्ना) इस पूरे कोरोना काल में गरीब तबके के लोगों के बीच जाकर उन्हें निरंतर खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं। 6 मई 2021 को उनकी पत्नी रश्मि आचार्य का जन्मदिन मनाया जाता है, सो इस अवसर पर देवा अन्ना ने अंधेरी पश्चिम के वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में बसने वाले लगभग 300 गरीब परिवार को राशन वितरित किया है। साथ ही वह अंधेरी पुलिस स्टेशन में भी जाकर कुछ पुलिस कर्मियों को राशन किट प्रदान किये।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चित्रपट, साहित्य, कला व सांस्कृतिक विभाग के मुम्बई वाईस प्रेसिडेंट देवन शशि आचार्य (देवा अन्ना) ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मजदूरी करने वाले, डांसर, जूनियर आर्टिस्ट, टेक्नीशियन सबकी माली हालत बद से बदतर होती जा रही है। ऐसी विकट परिस्थिति में मैं कुछ लोगों के काम आ सका यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Post a Comment

 
Top