शिकायतकर्ता त्रिभुवन विश्वकर्मा
जनरल मैनेजर आलोक कांशल
मुम्बई। पश्चिम रेलवे के गवरमेंट कॉन्ट्रेक्टर त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बिल का भुगतान नहीं होने पर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर आलोक कांशल, डीआरएम और लेखा अधिकारी के खिलाफ रेलमंत्री को लिखित शिकायत पत्र भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिभुवन विश्वकर्मा दिव्यांग हैं और वे पश्चिम रेल विभाग में इंजीनियरिंग वर्क करते हैं। अपनी कंपनी पवन इंटरप्राइजेज एंड टी. व्ही. कंट्रेक्सन के तहत कोरोना काल में उन्होंने रेलवे विभाग के कई ऑफिस के टेबल और ऑफिस स्टेशन का मरम्मत कार्य करवाये थे। इन कार्यों के लिए कुछ मजदूर भी मुहैया कराया गया था। कार्य पूरा होने के बाद पेमेंट मांगने पर कुछ आला अधिकारियों द्वारा बिल के भुगतान को अनदेखा किया जा रहा है। इससे दुखी होकर त्रिभुवन विश्वकर्मा ने अधिकारियों के खिलाफ रेलमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment