दिवा. ठाणे जिले के दिवा पूर्व में सत्यनारायण भगवान की कथा व संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया. शाम को संगीतपय सुंदरकांड पाठ का अयोजन किया गया, जिसके बाद महाप्रसाद वितरित किया गया.
दरअसल, विकास मिश्र की शादी की 25वीं सालगिरह के अवसर पर दिवा पूर्व स्थित चंद्रभागा अपार्टमेंट में सत्यनारायण भगवान की कथा व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. सुबह 9 बजे सत्यनारायण भगवान की कथा हुई और शाम को संगीतमय सुंदर कांड का पाठ किया गया. इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया.
इस अवसर पर नागेंद्र मणि पाण्डेय, अखिलेश तिवारी, लक्ष्मीशंकर शुक्ला, कृष्ण चंद्र पाठक, अनिल शुक्ला, संजय मिश्रा, वेदप्रकाश तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, उदयभान पांडेय, गणेश पाठक, बिपिन दुबे, प्रकाश चौबे, के के शुक्ला, हरगोविंद पांडेय, लालचंद्र तिवारी, महेंद्रनाथ त्रिपाठी के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Post a Comment