मुंबई, प्रतिनिधि:
लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार श्री शैलेश जायसवाल द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रार्थना, ध्यान और सकारात्मक ऊर्जा की शक्ति को वैज्ञानिक, धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। पुस्तक का प्रकाशन Pen & Paper Publication द्वारा किया गया है।
इस पुस्तक की विशेषता यह है कि इससे प्राप्त होने वाली संपूर्ण आय गरीब, जरूरतमंद एवं दिव्यांगजनों के पुनर्वसन हेतु समर्पित की जा रही है। यह केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि समाज सेवा से जुड़ा एक आध्यात्मिक आंदोलन है।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पुस्तक के विमोचन से पूर्व ही इसे पाठकों द्वारा अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला। 500 से अधिक प्रतियां ऑनलाइन माध्यम से पहले ही बिक चुकी थीं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। लेखक शैलेश जायसवाल ने इस स्नेह और विश्वास के लिए पाठकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
लोकार्पण समारोह में प्रमुख रूप से शिवसेना व्यापार विभाग के संस्थापक अध्यक्ष व विभाग प्रमुख श्री ज्ञानेश्वर सावंत, लेखक की धर्मपत्नी व प्रेरणास्त्रोत श्रीमती गीता शैलेश जायसवाल, स्पीकवेल इंग्लिश एकेडमी के निदेशक व शिवसेना शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री महेश जोशी, समर्पित सहयोगी अनुराग शुक्ल, अभिषेक शुक्ल, तथा लेखक के निष्ठावान व मेहनती सहयोगी श्री नितेश परमार आदि मान्यवर उपस्थित थे।
इन सभी ने अपने सशक्त समर्थन और उपस्थिति से लेखक का उत्साहवर्धन किया और इस कार्य को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
📘 Amazon: https://amzn.to/42C85BK
📘 Flipkart: https://fkrtt.in/en/DYYud3
📱 ई-बुक (Google Play Store): https://shorturl.at/gjPHo
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.