0





जब भारत ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी की जंज़ीरों में जकड़ा हुआ था तब कई क्रांतिकारी सपूतों ने आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई । उनमें से एक महापुरुष मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भी थे । वे हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल थे और हिंदुस्तान के बंटवारे के सख़्त खिलाफ थे ।
 मौलाना आज़ाद का पूरा नाम अबुल कलाम मोहियुद्दीन अहमद था, जिनका बचपन बड़े भाई यासीन, तीन बड़ी बहनों ज़ैनब, फ़ातिमा और हनीफा के साथ कलकत्ता ( कोलकाता ) में गुज़रा। महज 12 साल की उम्र में उन्होंने हस्तलिखित पत्रिका ‘ नैरंग-ए-आलम ’ निकाली जिसे अदबी दुनिया ने खूब सराहा। हिंदुस्तान से अंग्रेजों को भगाने के लिए वे मशहूर क्रांतिकारी श्री अरबिंदो घोष के संगठन के सक्रिय सदस्य बनकर, उनके प्रिय पात्र बन गए। उन्होंने एक के बाद एक, दो पत्रिकाओं ‘ अल-हिलाल ’ और ‘ अल बलाह’ का प्रकाशन किया जिनकी लोकप्रियता से डरकर अंग्रेजी हुकूमत ने दोनों पत्रिकाओं का प्रकाशन बंद कराकर, उन्हें कलकत्ता से तड़ी पार कर रांची में नज़रबंद कर दिया। चार साल बाद सन् 1920 में नजरबंदी से रिहा होकर वह दिल्ली में पहली बार महात्मा गांधी से मिले और उनके सबसे करीबी सहयोगी बन गए। उनकी प्रतिभा और ओज से प्रभावित जवाहरलाल नेहरु उन्हें अपना बड़ा भाई मानते थे। पैंतीस साल की उम्र में आज़ाद कांग्रेस के सबसे कम उम्र वाले अध्यक्ष चुने गए। गांधी जी की लंबी जेल-यात्रा के दौरान आज़ाद ने दो दलों में बंट चुकी कांग्रेस को फिर से एक करके अंग्रेजों के तोड़ू नीति को नाकाम कर दिया। केंद्रीय शिक्षामंत्री के रुप में उन्होंने विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में क्रांति पैदा करके उसे पश्चिमी देशों की पंक्ति में ला बिठाया। हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले मौलाना आज़ाद जैसे सपूत के जीवन की दिलचस्प कहानी को रुपहले पर्दे पर पेश किया जा रहा है ।
 फिल्म के निर्माता डॉ. राजेंद्र संजय ने बताया कि इस फिचर फिल्म का निर्माण मैंने मौलाना आज़ाद की जीवनी से प्रभावित होकर किया। मौलाना आज़ाद एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके जीवन में काफी भावनात्मक उतार-चढ़ाव थे और स्वतंत्रता संग्राम में भी उनके कार्यों की गाथा अनूठी है । मौलाना आज़ाद पर बनने वाली भारत की यह पहली फिचर फिल्म है। इसके किरदारों का फिल्म के निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उनकी तन्मयता और योगदान के लिए मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
इस फ़िल्म के निर्माता , कथाकार , पटकथा - संवाद लेखक व गीतकार डॉ. राजेंद्र संजय , निर्देशक  डॉ. राजेंद्र संजय एवं संजय सिंह नेगी , छायांकार अजय ताम्बट , संगीतकार दर्शन कहार , संपादक जे डी सिंह , सहायक निर्देशक जे एस कलवाना , प्रीतम झा , नंदिनी पुजारी , विवेक त्रिपाठी , सहायक लेखक प्रीतम झा , प्रोडक्शन हेड नदीम खान और कला - निर्देशक मनोज मिश्रा हैं ।
  फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार लिनेश फणसे ( मौलाना आज़ाद ) , सिराली ( जुलैखा बेगम ) , सुधीर जोगलेकर, आरती गुप्ते, डॉ. राजेंद्र संजय, अरविंद वेकरिया, शरद शाह , के टी मेंघानी, चेतन ठक्कर, सुनील बलवंत, माही सिंह , सुनील शिंदे , पवन मिश्रा , चांद अंसारी , प्रेमसिंह कैंतुरा , शैल राउत , मुन्ना शर्मा , भानु प्रताप , मार्मिक गुप्ता और वीरेंद्र मिश्रा हैं ।

संतोष साहू

Post a Comment

 
Top