0


रविंद्र नामदेव / पन्ना, मध्यप्रदेश

एक अपहृत बच्ची को रेस्क्यू कर उसे परिजनों के हवाले कर इमानदारी से ड्यूटी निभानेवाले पन्ना पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया

जानकारी के मुताबिक पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के दिशा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी अजयगढ़ कल्याणी वरकडे एवं थाना प्रभारी अजयगढ़, हरि सिंह ठाकुर द्वारा एक टीम गठित की गई थी। जिसमे चौकी प्रभारी हनुमतपुर, उनि भानुप्रताप सिंह, आरक्षक खेमचंद राय, आरक्षक पद्म सिंह एवं महिला आरक्षक आरती तिवारी इन्होंने योजनाबद्ध जाल बिछाया। उन्होने इस मुस्कान अभियान के तहत अपराध क्रमांक 234/22 धारा 363 भादवि के अपह्रता बालिका को दिनांक 09/08/2022 को बस स्टैंड के पास ग्राम सलैया थाना अजयगढ जिला पन्ना (मध्यप्रदेश) से दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

इस मुस्कान अभियान के लिए उपनिरीक्षक भानुप्रताप सिंह, आरक्षक पद्म सिंह, आरक्षक खेमचंद्र राय, आरक्षक अजीत यादव, आरक्षक धीरेंद्र सिंह, आरक्षक कृष्णकांत चौरसिया, महिला आरक्षक यज्ञवती अहिरवार तथा सायबर सेल से- नीरज रैकवार एवं धर्मेंद्र राजावत इत्यादि ने सराहनीय कार्य किया। जिसके लिए उन्हें स्थानीय नागरिकों ने सम्मानित किया।

Post a Comment

 
Top