कैबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी की उपस्थिति में पन्ना पुलिस ने आयोजित की तिरंगा यात्रा
"हर घर तिरंगा " कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मचारियों ने गांधी चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर दिया देशभक्ति का संदेश
रविंद्र नामदेव / पन्ना
मध्यप्रदेश के पन्ना के नज़रबाग मैदान में स्थित महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में प्रातः 8:30 बजे राज्य के कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और पन्ना जिला अधिकारी संजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित वाहन रैली का शुभारंभ किया। यह वाहन रैली कोतवाली चौक, कटरा बाजार, बलदेव मंदिर, गोविंद जी चौक, बड़ा बाज़ार, अजयगढ़ चौराहा, महेंद्र भवन चौराहा, पंचम सिंह चौराहा होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई।
इस रैली में सीओ जिला पंचायत बालागुरू, पन्ना जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी, जन अभियान परिषद के कोऑर्डिनेटर, एनसीसी के अधिकारी, खेल विभाग, मीडिया के साथी एवम गणमान्य नागरिक शामिल हुए। रैली के पश्चात पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने गांधी चौक पर मानव श्रृंखला भी बनाई। मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, व जिला अधिकारी लेकर उन्होंने सभी रहिवासियों से दिनांक 11से 17 अगस्त तक तिरंगा फहराने , स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को उत्साह से मनाने के लिए अपील भी की। पन्ना पुलिस अधीक्षक ने भी रैली में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों एवं पत्रकारों को धन्यवाद दे कर आभार व्यक्त किया।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.