0
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुस्लिम परिवार ने ये क्या कर दिया..?

बाटे जायेंगे श्रीराम मंदिर की आकृति के 2500 सिक्के..

मिप संवाददाता/ मुंबई
अयोध्या में बहु प्रतीक्षित श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व में सभी लोग काफी उत्साहित है। केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है और बढ़-कर इसमें अपना योगदान दे रहे हैं।  वहीं सरकार ने भी आज के दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
खासतौर पर मुंबई में रहने वाली प्रिया और उनके पति, शाहबाज राठौर  ने भगवान राम के आगमन के लिए ख़ास तैयारियां की हैं। प्रिया हिंदू परिवार से हैं और शाहबाज मुस्लिम।
आज 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन और राम लल्ला के अवतरित होने के अवसर पर इस मुस्लिम परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम मंदिर की आकृति का सिक्का बनाया और इसे वहां भक्तों के लिए वितरित किया है। प्रिया राठौर ने वर्षों से सजाए अपने सपने को साकार करते हुए प्रभु श्रीराम को विशेष सिक्का अर्पित किया है।
अयोध्या में राम मंदिर पूजा के पुजारी जगद्गुरु राघवाचार्य जी महाराज को यह सिक्के उन्होंने भेंट किए हैं।
ये अनुपम सिक्के आज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में पधारे विशिष्ठ अथितियों को वितरित किए जायेंगे। साथ ही पूरे एक महीने यानि 22 फरवरी 2024 तक देशवासियों को निशुल्क भेंट किए जाएंगे। इसके लिए जल्दी ही एक विशेष नम्बर जारी किया जाएगा । जिस पर ऑर्डर करते ही शाहबाज राठौड़ द्वारा दिव्य राममंदिर अंकित सिक्का स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।
प्रिया राठौड़ और शाहबाज राठौड़ चाहते हैं कि देश में अब श्री राम का सिक्का चले और 22 जनवरी 2024 को राम भक्तों को यह श्री राम मंदिर के विशेष सिक्के वितरित किए जाए।

इस सिक्के पर श्रीराम मंदिर की भव्य तस्वीर बनी है और लिखा है हिन्दू का स्थान हिंदुस्थान सिक्के के दूसरी ओर लिखा है अन्स्टॉपेबल मोदी जी।

Post a Comment

 
Top