अमृत महोत्सव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 निर्णायक महाकार्यों के व्यंग चित्र का विमोचन
अरुण कुमार कमल / मुंबई
भारत के 75 वे अमृत महोत्सव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 निर्णायक कार्य को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहे ह, ये कार्टून व्यंग चित्रकार राज पाटिल ने बनाये हैं।
इसी कड़ी में दशहरा के मौके पर स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दैनिक सामना अखबार के पूर्व संपादक प्रेम शुक्ला के हाथों से 'मोदी राज में हार्दिक' के अगले कार्टून का विमोचन किया गया। इस मौके पर प्रेम शुक्ला ने कहा की अमृत महोत्सव के इस मौके पर मोदी जी कार्यों को व्यंग्य चित्र के रूप में प्रस्तुत कर रहे फ़र्दीक हुंडिया के ७५ वे व्यंग्य चित्र को मा नरेंद्र मोदी के हांथों वोमाचं होना चाहिए।
इस अवसर पर जाने माने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली भी उपस्थित हुए, स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया सहित सह सम्पादिका रश्मि दवे, दैनिक जागरण जंक्शन अखबार के संपादक आशुतोष गुप्ता, श्रध्धा रायबन आदि लोग उपस्थित हुए।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.