एम्पॉवर डायरेक्ट सेलिंग एंड बिजनेस अवार्ड और ऑनरी डॉक्टरेट डिग्री अमेरिकन यूनिवर्सिटी डिस्ट्रीब्यूशन समारोह का आयोजन सम्पन्न
मुम्बई। दिनांक 22 जनवरी को एम्पॉवर डायरेक्ट सेलिंग एंड बिजनेस अवार्ड और ऑनरी डॉक्टरेड डिग्री अमेरिकन यूनिवर्सिटी डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट असोसिएशन विथ एम्पॉवर ट्रेनर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा होटल हॉलिडे इन मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुम्बई की मेयर किशोरी ताई पेडनेकर, प्रोफेसर डॉक्टर मधू किसन मुख्य अतिथि थे और आयोजक घनश्याम कोलम्बे प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। कार्यकम में उपस्थित लोगों को लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड, डायरेक्ट सेलिंग लीडर्स अवार्ड, बेस्ट ट्रेनर अवार्ड, सोशल वर्कर अवार्ड, मैन्युफैक्चरर एंड प्रोडक्ट सप्लायर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उसी अवसर पर डॉक्टर रवि सुबोध, डॉक्टर धनाजी विठ्ठल निकम, डॉक्टर रमाकान्त जोशी, डॉक्टर प्रमोद कोल्हातकर, डॉक्टर प्रशांत भीमराव जाधव, डॉक्टर किरण रमाकान्त पडते, डॉक्टर शिबू तुलसीधरन नायर, डॉक्टर अभिषेक शर्मा, डॉक्टर दत्तात्रय हरिभाऊ कदम, डॉक्टर वैभव केशवराव, डॉक्टर परशुराम गोविंदराव दलवी, डॉक्टर सम्पूर्णानन्द चौधरी, डॉक्टर दीपक डे, डॉक्टर विमलेश मोहन शिरकर, डॉक्टर सम्भजी शिवाजी सकपाल, डॉक्टर विलाश गोटीराम जी आखले, डॉक्टर नितिन सुभाष तायडे, डॉक्टर प्रमोद सावलाराम पाटील, डॉक्टर शिवजी नारायण पवार, डॉक्टर सरजीराव गणपतराव सांवत, एड. प्रेम कुमार अनुवाल सिंह को अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनरी डॉक्टरेट डिग्री सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अभिनेता शरद मल्होत्रा, यशपाल शर्मा, हेमल देव, टीवी एंकर चारु मलिक, राहुल रॉय, पदमश्री कल्पना सरोज और कमेटी मेम्बर सोनाल माने, सीईओ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर राज काले, वाइस प्रेसिडेंट नितिन तायडे, डॉक्टर सोम शेखर, जय कारिया, राजेश वरणकर, अजयनाथ असारे, दीपक भामरे और प्रायोजक सागर जोशी उपस्थित रहे।
Post a Comment