0

मुम्बई। उत्तर मुम्बई बोरीवली पश्चिम क्षेत्र के बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी, गणेश खनकर और सुनील कोली के मार्गदर्शन में समाजसेवक विशाल भगत के सहयोग से मढ़ जेट्टी, मालाड पश्चिम में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उसी अवसर पर मुम्बई सचिव योगेश वर्मा, मुम्बई प्रवक्ता रीता सिंह, रंजू झा, गुरु यादव, प्रदीप कुमार गौंड, रेखा त्रिपाठी, नंदन सिंह, कलीम निजामी, मोहन गोस्वामी, मंसूर अहमद, सुमन यादव, सुनीता जोशी, सावित्री विश्वकर्मा, माया सिंह, मधु, दक्षता पाटिल, नीलू म्हात्रे, रेणुका सिंह, मीणा गांवरे, कविता सहित महिला कार्यकर्ताओं और अन्य भाजपा पदाधिकारी की उपस्थिति रही।

Post a Comment

 
Top