0

जौनपुर : रिदम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी कॉमेडी वेब सीरीज 'चर पर पो' 13 फरवरी को यूट्यूब के रिदम एंटरटेनमेंट नामक चैनल पर रिलीज हो रही है जिसका निर्देशन किया है सागर शान ने। इससे पहले उन्होंने बहुत सी बॉलीवुड एवं भोजपुरी फिल्मों में अपना डांस डायरेक्शन भी किया है। उन्होंने बताया कि जहां आजकल लोग वेब सीरीज के नाम पर गाली नग्नता को परोस रहे हैं वहीं इन्होंने साफ-सुथरी कॉमेडी सीरीज से लोगों का मनोरंजन करने का वादा किया है। इस वेब सीरीज से उन्होंने आज कल के यूथ को भी एक संदेश दिया है कि वह अपने मार्ग से ना भटके वही काम करें जिसे वे कर सकते हैं। जबरदस्ती से थोपा गया कार्य हमेशा असफल होता है। कलाकारों में सागर शान, रजत सिंह, प्रमोद गुप्ता, नीरज कुमार, शिव जतन प्रजापति एवं निक्की ने शानदार अभिनय किया है।

Post a Comment

 
Top