मुम्बई रफ्तार सीईओ शैलेश पटेल का जन्मदिन उनके आवास मालाड स्थित अक्षर धाम में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें बधाई व शुभकामनायें देने के लिए धड़क कामगार सुप्रिमो अभिजीत राणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मिरा भायंदर जिला अध्यक्ष सन्तोष पेन्डूरकर, साजिद पटेल (NCP युवा जिला अध्यक्ष मिरा भायंदर), राजेश रिडलॉन (अध्यक्ष सफाई कामगार मुम्बई कांग्रेस), पप्पू ठाकुर (कांग्रेस पार्टी लीडर), कल्यान जी जाना (फाऊंडर दादासाहेब फाल्के आइकॉन फिल्म), कॉमेडीयन सुनील पाल, अखिलेश सिंह (सीईओ फिल्मोरा न्यूज़), प्रिया सिंह (मुख्य संपादक SNI न्यूज़), सलामत अली मन्सूरी (सीईओ समय राष्ट्रीय न्यूज़), जितेन्द्र पांडेय, राकेश झाला, साहील खान, दिलिप यादव, फिरदौस खान, सुफियान खान तथा कई गणमान्य लोग पहुंचे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment