0

मुंबई - 'रूठे चाहे रब' एक ऐसा गीत है जो श्रोताओं को दिल को छूकर भाव विभोर कर देगा। टिप्स म्यूज़िक कंपनी द्वारा एवं वॉल्यूम ओरिजिनल के बैनर पर बनी 'रूठे चाहे रब' पिछले दिनों यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया जिन्हे दर्शकों ने अपना बहुत प्यार दिया।
आपको बता दें कि जीतेन्द्र सिंह तोमर ने बतौर निर्माता एवं निर्देशक के रूप में इसका निर्माण किया जिसका साथ मराठी एवं हिंदी फिल्मों के युवा अभिनेता सन्देश गौर एवं अभिनेत्री शीतल तिवारी ने अपने अभिनय से इस गीत में जान डाल दी। जीतेन्द्र सिंह तोमर सिनेमा इंडस्ट्री में बतौर सह निर्देशक कई प्रोजेक्ट से जुड़े हैं साथ ही वे फिल्म प्रोडक्शन के लिए जाने जाते हैं। इस सॉन्ग के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी पेज 1 नेटवर्क के जीतेन्द्र साहनी, एस.एम. दास एवं कमल रावल को सौंपी गई जो पांच छह सालों से प्रचारक के तौर पर कार्यरत हैं। 'रूठे चाहे रब' के गायक गीतकार एवं कम्पोजर सोनू सिंह, संगीतकार सृजन शर्मा, मिक्स मास्टर सरल चौहान, निर्माता एवं निर्देशन जीतेन्द्र सिंह तोमर (JST), सिनेमैटोग्राफर प्रदीप यादव, एसोसिएट डायरेक्टर नीरज शोजन एवं पोस्ट प्रोडक्शन JST फिल्म्स के द्वारा किया गया है।

Post a Comment

 
Top