हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने फैन के लिए उसके बर्थडे पर केक बनाया था। अब जाह्नवी कपूर जल्द ही अपने किसी फैन को उनकी लाइफ का स्पेशल मोमेंट देंगी। जाह्नवी उन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर राइड पर ले जाएगी। इस कार्य में उनकी मदद करेगी अर्शला कपूर। दरअसल अंशुला अपने एनजीओ फैन काइंड के जरिए सेलिब्रेटीज और उनके फैंस को मिलवाने का काम करती हैं। इसके जरिए वे चेरिटेबल कॉज के लिए पैसे जमा करती हैं। इसके जरिये जमा होने वाले फंड साथ फाउंडेशन को दिए जायेंगे जो अहमदाबाद के एक अंडरप्रिवलेज्ड स्कूल के लिए काम करता है, वह इस फंड से स्कूली बच्चो के लिए एजुकेशन का सामान इकठ्ठा करेंगे। फैन काइंड के वेबसाइट पर 19 फरवरी से इच्छुक फंड डोनेट कर सकते है यह साइट 31 मार्च तक खुली रहेगी। इसी दौरान फैन काइंड एक लकी डोनर को चुनेगा। यह वह लकी फैन होगा जिसे जान्हवी के साथ हवाई सैर करने का मौका मिलेगा।
जानिए, किस लकी फैन को मिलेगा जान्हवी कपूर के साथ हवाई यात्रा का आनंद ?
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने फैन के लिए उसके बर्थडे पर केक बनाया था। अब जाह्नवी कपूर जल्द ही अपने किसी फैन को उनकी लाइफ का स्पेशल मोमेंट देंगी। जाह्नवी उन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर राइड पर ले जाएगी। इस कार्य में उनकी मदद करेगी अर्शला कपूर। दरअसल अंशुला अपने एनजीओ फैन काइंड के जरिए सेलिब्रेटीज और उनके फैंस को मिलवाने का काम करती हैं। इसके जरिए वे चेरिटेबल कॉज के लिए पैसे जमा करती हैं। इसके जरिये जमा होने वाले फंड साथ फाउंडेशन को दिए जायेंगे जो अहमदाबाद के एक अंडरप्रिवलेज्ड स्कूल के लिए काम करता है, वह इस फंड से स्कूली बच्चो के लिए एजुकेशन का सामान इकठ्ठा करेंगे। फैन काइंड के वेबसाइट पर 19 फरवरी से इच्छुक फंड डोनेट कर सकते है यह साइट 31 मार्च तक खुली रहेगी। इसी दौरान फैन काइंड एक लकी डोनर को चुनेगा। यह वह लकी फैन होगा जिसे जान्हवी के साथ हवाई सैर करने का मौका मिलेगा।
Post a Comment