0



पूणे :- आशावरी कुलकर्णी पूणे की गृहणी होने के साथ साथ एक कलाकार भी हैं । अभिनय करना उनके अंदर का एक जुनुन है एवं इसके साथ साथ इस फिल्मी दुनिया में चमकना एक सपना भी । आने वाले दिनों में आशावरी कई हिन्दी एवं मराठी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं ज़िनमे कमल रावल एंटरटेनमेंट की दो हिन्दी फिल्में शामिल हैं । संजय शरण के निर्देशन में " नेटवर्क " एवं " गैंग बैंग " में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । और " काला डोंगर " मराठी हॉरर फिल्म है । आशावरी ने कई म्यूजिक अल्बम एवं थिऐटर में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है । एक पत्नी एक माँ होने के साथ कलाकार होने पर वह गर्व महसूस करती हैं । उन्होनें अपने तमाम दर्शकों को गुडी पड़वा की ढेरों शुभकामनायें दी हैं ।

Post a Comment

 
Top