0


अखिल मुंबई जायसवाल युवा मंच के महिला समिति के नेतृत्व में मलाड में होली सम्मलेन एवं फॅमिली गेट टुगेदर सम्पन्न हुआ. महिला सचिव लक्ष्मी दिनेश गुप्ता के अनुसार इस आयोजन में मुंबई एवं आस पास के जायसवाल परिवार के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. महिला कोषाअध्यक्षा सीमा राकेश जायसवाल ने बताया की यह कार्यक्रम सुबह ८ बजे के नाश्ते से लेकर  शाम ८ बजे के भोजन तक चला.समारोह का संचालन महिला अध्यक्षा अंजू सुरेंद्र जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में बच्चो के लिए खेल प्रतियोगता का संचालन संगीता राकेश जायसवाल एवं प्रीति मेवाड़ा ने किया. मिडिया प्रभारी रेखा करुणेश जायसवाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी जायसवाल परिवार का आभार व्यक्त किया.




Post a Comment

 
Top