बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ' हम बदला लेंगे ' जिसके मुख्य कलाकार प्रियंका पंडित, प्रिंस अग्रहरी, संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता हैं । फिल्म के सारे गाने मशहूर संगीतकार दामोदर राव ने संगीतबद्ध किया है और अपनी मधुर आवाज से गाने को स्वरबद्द किया है आलोक कुमार मनोज मिश्रा पामेला जैन खुशबू जैन आदि गायकों ने,
फिल्म की कहानी एसआर सागर ने लिखी है और स्क्रीनप्ले मोहम्मद हबीब और एबी मोहन का है इसके निर्देशक मोहम्मद हबीब है जिनकी यह तीसरी फिल्म है, फिल्म के कैमरामैन डीके शर्मा एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का और नृत्य निर्देशक प्रसून यादव है
फिल्म की कहानी नायक रूद्र ( प्रिंस अग्रहरी) नायिका काजल ( प्रियंका पंडित ) के रिवेंज की है जिनके परिवार को बचपन में ही काली ( संजय पांडे) अपने गैंग के साथ मिलकर मार देते हैं । काली समय के साथ अपना वर्चस्व पूरे राज्य में फैला देता है और उसके गोरखधंधे से कई लोगों की मौत हो जाती है जिसके लिए काली अपने षड्यंत्र के द्वारा काजल को फंसा देता है । फिर शुरू होता है बदले का दौर ।
और अंत में रूद्र और काजल काली के साम्राज्य का खात्मा करते हैं ।
Post a Comment