मि.प. संवाददाता/ केरल
यह मामला केरल का है जहां पर युवक ने सारी हदें पार कर दी है दरअसल इस युवक ने चप्पल में कैमरा छिपा रखा था जिसकी मदद से यह आसपास की महिलाओं के स्कर्ट के से कैमरे की मदद से वीडियो बनाता था ।
महिलाओं को इसके बारे में भनक तक नहीं लगती थी इस युवक का नाम बीजू है लेकिन यह पुलिस की नजर से ज्यादा देर तक नहीं बच पाए हैं दरअसल युवक स्कूल के बाहर खड़ा हो जाता था और आसपास की छात्राओं की स्कर्ट के नीचे की तस्वीरें लेता था।
छात्राओं को उसके बारे में भनक तक नहीं लगती थी और वह अपना काम करके निकल जाता था दरअसल चप्पल के सोल में एक छेद करके रखा था जिसमें यह फोन अटका कर रखता था।
युवक इस फोन को एक स्टील कवर में रखा था ताकि बाहर से मोबाइल टूट ना सके एक दिन अचानक भीड़ में युवक यही काम कर रहा था लेकिन पुलिस को इसकी हरकत अजीब लगी जिसके बारिश को हिरासत में लिया गया था।
Post a Comment