कमर आलम अंसारी/ मुंबई
जनहित कार्य और समाज में जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्थापित भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा समिति का १२ वा वर्धापन दिवस धूमधाम से मनाया गया। मानवधिकार के हनन एवं अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली एकमात्र उपरोक्त संस्था ने अपने १२ वे वर्ष पूरे करते हुए विभिन्न समाज कार्यो द्वारा वर्धापन दिवस मनाया। संस्था ने इस मौके पर भव्य रक्तदान शिविर निशुल्क आंखों की जांच एवं चश्मा वितरण अनाथ बच्चों को नोटबुक वितरण एवं महिला को साड़ी वितरण की गई जिसमें सैकड़ो लोगों ने इसका लाभ उठाया और संस्था के इस कार्य कल्पों को लेकर दुहाई दी संस्था द्वारा आयोजित इस भावय कार्यक्रम में समाज से जुड़े कई प्रस्ताहित राजनेता वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट एवं कलाकारों को मुख्य रुप से आमंत्रित किया गया था जिन में प्रवक्ता पर कामगार नेता अभिजीत राणे ने अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। साथ ही प्रमुख अतिथियों में कई मान्यवरों ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं ने भरपूर मेहनत की ।
Post a Comment