0

'विश्वकेतु एंटरटेनमेंट प्रा. लि.' के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म-'गज़ब क प्यार' 12 जनवरी को बिहार और झारखण्ड के सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म के निर्देशक रजनीश चौधरी हैं।  सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस संदेशपरक फ़िल्म की कथावस्तु में ऐक्शन,रोमांस, ड्रामा, ट्रैजडी और कॉमेडी का समावेश किया गया है। इस फ़िल्म को बिहार-झारखंड में, फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी 'सरगम फिल्म्स द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है। 
इस फ़िल्म के  मुख्य कलाकार- विनोद मौर्या, सौरभ गुप्ता, तृप्ति राजपूत परमार, दामिनी ठाकुर, हर्षिता श्रीवास्तव, नीलम पण्डे, ईला पांडेय, पप्पू यादव, चंद्रकांत यादव, नज़र अब्बास आज़मी, सुनील चौधरी, अवकाश यादव,सीमा सिंह आदि हैं।

 - संतोष साहू

Post a Comment

 
Top