उभरते आवासीय बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूती दी
मुंबई। भारत के नंबर वन रियल एस्टेट ऐप हाऊसिंग डॉटकॉम ने देश भर के 15 हाई-पोटेंशियल टियर-2 शहरों में अपने रणनीतिक विस्तार की घोषणा की। इस कदम का मकसद तेजी से बढ़ते आवासीय बाजारों में हाऊसिंग डॉटकॉम की मौजूदगी को मजबूती देना और महानगरों से परे लाखों नए घर खरीदारों तक संगठित, डिजिटल-फर्स्ट रियल एस्टेट डिस्कवरी पहुंचाना है।
नए लॉन्च किए गए बाजारों में आगरा, औरंगाबाद, जबलपुर, जोधपुर, कानपुर, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, मथुरा, मैसूर, रांची, त्रिची, उदयपुर, वापी और विजयवाड़ा शामिल हैं। इस विस्तार के साथ हाऊसिंग डॉटकॉम अब शहरों के एक बहुत बड़े समूह में स्थानीय प्रॉपर्टी सर्च अनुभव, वेरिफाइड लिस्टिंग और डेटा-समर्थित जानकारी प्रदान करेगा, जिससे किफायती और एस्पिरेशन-ड्रिवन स्थानों में आवास विकल्पों तक आसान पहुंच संभव होगी।
पिछले कुछ सालों में टियर-2 शहर भारतीय रियल एस्टेट के लिए महत्वपूर्ण विकास गलियारों के रूप में उभरे हैं। बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश, बेहतर कनेक्टिविटी, औद्योगिक समूहों का विस्तार और तुलनात्मक रूप से कम प्रॉपर्टी कीमतों ने इन बाजारों में घरों की मजबूत मांग पैदा की है। साथ ही, छोटे शहरों में उपभोक्ता प्रॉपर्टी सर्च और निर्णय लेने के लिए तेजी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ा अवसर पैदा हो रहा है।
यह विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर घर खरीदने, बेचने और किराए पर लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हाऊसिंग डॉटकॉम की प्रतिबद्धता को दिखाता है। यह प्लेटफॉर्म इन शहरों में डेवलपर्स, ब्रोकर्स और घर मालिकों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि पारदर्शी और कुशल ऑनलाइन मार्केटप्लेस बनाया जा सके जो स्थानीय बाजार की वास्तविकताओं को दर्शाए और साथ ही प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी और यूजर अनुभव के वैश्विक मानकों को बनाए रखे।
इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए आरईए इंडिया (हाऊसिंग डॉटकॉम) के सीईओ प्रवीण शर्मा ने कहा, “भारत के आवासीय विकास का अगला चरण बड़े मेट्रो शहरों से परे लिखा जाएगा। उभरते शहरों में घर खरीदार ऑनलाइन प्रॉपर्टी खोजते समय सुविधा, विश्वसनीयता और विकल्पों की तलाश करते हैं। 15 टियर-2 शहरों में विस्तार करके, हाऊसिंग डॉटकॉम रियल एस्टेट डिस्कवरी के लिए एक अधिक समावेशी डिजिटल इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। हमारा ध्यान उपभोक्ताओं को उच्च-गुणवत्ता वाली लिस्टिंग तक पहुंचने और आत्मविश्वास के साथ सूचित निर्णय लेने में मदद करने पर है।”
हाऊसिंग डॉटकॉम की मालिक और ऑपरेटर कंपनी आरईए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टेक्नोलॉजी, डेटा प्लेटफॉर्म और मार्केट एक्सपेंशन में लगातार इन्वेस्टमेंट करके भारत के डिजिटल रियल एस्टेट इकोसिस्टम में अपनी लीडरशिप को मजबूत कर रही है। यह पहल कंपनी की लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजी के साथ जुड़ी हुई है, जिसका मकसद स्केलेबल, टेक-इनेबल्ड कंज्यूमर सॉल्यूशन बनाना है जो ऑनलाइन प्रॉपर्टी खोजने को ऑफलाइन ट्रांजैक्शन से आसानी से जोड़ते हैं।
No comments:
Post a Comment