मुंबई। Growwcap इकोसिस्टम के अंतर्गत हैदराबाद में मौजूद फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म UpTik ने शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में हुए इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इन्वेस्टमेंट्स एंड ग्लोबल अफेयर्स में प्लेटफॉर्म और फंड स्ट्रक्चर में हुए खास डेवलपमेंट की घोषणा की।
इस कॉन्फ्रेंस में इंडस्ट्री के सीनियर लीडर, मार्केट पार्टिसिपेंट, लीगल एक्सपर्ट और पॉलिसीमेकर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट ट्रेंड, अल्टरनेटिव एसेट्स और क्रॉस-बॉर्डर कैपिटल फ्रेमवर्क पर चर्चा करने के लिए एक साथ आए, साथ ही UpTik को अपने इंस्टीट्यूशनल प्लेटफॉर्म अप्रोच को बताने के लिए एक फोरम भी दिया गया।
कॉन्फ्रेंस के दौरान, UpTik ने 27 साल पुरानी NBFC, भधानी फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के अपने एक्विजिशन के बारे में बताया, जिसमें रेगुलेटरी कंप्लायंस, गवर्नेंस डिसिप्लिन और इंस्टीट्यूशनल लेंडिंग प्रैक्टिस पर खास फोकस किया गया।
कंपनी ने अपने कैटेगरी II अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) के स्ट्रक्चर और पोजिशनिंग के बारे में भी डिटेल में बताया, जिसमें इसका इन्वेस्टमेंट फ्रेमवर्क और गवर्नेंस मैकेनिज्म शामिल हैं। BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन, हरवंश चावला को फिस्कलटाउन AIF (कैटेगरी II) का चेयरमैन घोषित किया गया।
इसके अलावा, UpTik ने अपनी सिंगापुर वेरिएबल कैपिटल कंपनी (VCC) स्ट्रक्चर पेश किया, जिसका मकसद ग्लोबल इन्वेस्टर्स और फैमिली ऑफिस द्वारा क्रॉस-बॉर्डर फंड मैनेजमेंट और पार्टिसिपेशन को आसान बनाना है।
इन डेवलपमेंट्स पर कमेंट करते हुए, UpTik के को-फाउंडर और सीईओ विनोद वर्मा ऐनमपुडी ने कहा, “UpTik को बनाने का उद्देश्य एक स्ट्रक्चर्ड, गवर्नेंस-फर्स्ट प्लेटफॉर्म बनाना है जो लेंडिंग, फंड मैनेजमेंट और क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट में इंस्टीट्यूशनल उम्मीदों के साथ अलाइन हो।
फिस्कलटाउन के मैनेजिंग डायरेक्टर कनिष्क गुप्ता ने कहा, “जैसे-जैसे कैपिटल मार्केट मैच्योर हो रहे हैं, इन्वेस्टर ऐसे प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे हैं जो रेगुलेटरी क्लैरिटी और एग्जीक्यूशन डिसिप्लिन को बैलेंस करते हों। फिस्कलटाउन को अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट, रियल एस्टेट, प्राइवेट इक्विटी, प्री-IPO मौकों और क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट स्ट्रक्चर में जानकारी के साथ पार्टिसिपेशन को आसान बनाने के लिए बनाया गया है।
कॉन्फ्रेंस में हरवंश चावला (चेयरमैन, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री), अजय कुमार सिंह (वाइस चेयरमैन, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री), समीर पाटिल (चीफ बिजनेस ऑफिसर, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड NSDL), बाला स्वामीनाथन (फाउंडर और CEO, SAIML, सिंगापुर; पूर्व प्रेसिडेंट – वेस्टपैक), आनंद चारी (पूर्व एडिशनल जनरल मैनेजर – SME & स्टार्टअप्स, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज), मुरुगिया राजाराम (चेयरमैन और को-मैनेजिंग पार्टनर, K&L गेट्स स्ट्रेट्स लॉ LLC), राम तल्लूरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, लीड IT & स्काईज़ोन इंडिया), अविरल जैन (पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI), सत्य मूर्ति (मैनेजिंग डायरेक्टर, आश्रिता ग्रुप) प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment