0
नासिक। गिरणा गौरव प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित चौथे अखिल भारतीय शेकोटी लोककला साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ साहित्यकार अलका दराड़े तथा स्वागताध्यक्ष पद पर वरिष्ठ कवयित्री सुनीता पाटील का चयन किया गया है।

यह सम्मेलन मखमलाबाद रोड स्थित भावबंधन मंगल कार्यालय में ‘शिक्षणमहर्षि एड. संभाजीराव पगारे साहित्य नगरी’ में 17 और 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन तमाशा सम्राट भीमा सांगवीकर के कर-कमलों द्वारा होगा। 17 जनवरी को शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक चलने वाले शेकोटी कवि सम्मेलन की अध्यक्षता संवेदनशील साहित्यकार विवेक उगलमुगले करेंगे। वहीं, लावणी प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध लावणी सम्राज्ञी रेश्मा परितेकर के हाथों संपन्न होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. डॉ. शंकर बोऱ्हाडे, इस वर्ष के लोककला गौरव पुरस्कार से सम्मानित गणेश चंदनशिवे तथा लावणी सम्राज्ञी माधुरी पवार भी उपस्थित रहेंगी।

पिछले तीन सम्मेलनों की तरह इस वर्ष भी विविध सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सम्मेलन के चयनित अध्यक्ष एवं स्वागताध्यक्ष का सम्मान समारोह शुक्रवार, 26 दिसंबर को सायं 6:30 बजे हुतात्मा स्मारक में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नासिक कवी संस्था के अध्यक्ष इंजि. बालासाहेब मगर, जयप्रकाश जातेगांवकर, संजय करंजकर, प्रविण जोशी, वरिष्ठ उद्योजक उत्तमराव शिंदे, पूर्व विधायक नानासाहेब बोरस्ते, मविप्र के महासचिव एड. नितीन ठाकरे, प्रो. सुमती पवार, प्राचार्य प्र. द. कुलकर्णी, मुक्तेश्वर मुनशेट्टीवार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहने का आह्वान विशाल टर्ले, किरण सोनार, मधुकर गिरी, सोमनाथ साखरे, तुकाराम ढिकले, प्रो. राजेश्वर शेळके, दशरथ झनकर, शीतल कुयटे, भाग्यश्री चौधरी, पूजा दंडगव्हाळ, आशा गोवर्धने, रविकांत शार्दुल, संजय आहेर और प्रशांत कापसे ने किया है।

सम्मेलन अध्यक्ष और स्वागताध्यक्ष पद पर साहित्य क्षेत्र की दो दिग्गज महिला साहित्यकारों के चयन से इस सम्मेलन के माध्यम से नारी शक्ति का अनोखा सम्मान होने जा रहा है, ऐसा आयोजकों ने बताया।

Post a Comment

 
Top