भारत में अगली पीढ़ी के कनेक्टेड ईवी बनाने के लिए साथ आए
मुंबई। काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सहायक कंपनी काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड (केडब्ल्यूवी) ने जियो प्लेटफॉर्म्स की सहायक कंपनी जियो थिंग्स लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक तकनीकी साझेदारी की घोषणा की। इस सहयोग के तहत काइनेटिक की आने वाली सभी इलेक्ट्रिक दुपहिया गाड़ियों में एडवांस वॉयस-आधारित कंट्रोल, आईओटी-इनेबल्ड स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर्स और कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। यह साझेदारी भारतीय राइडर्स के लिए सुलभ, स्मार्ट और भविष्य-तैयार मोबिलिटी समाधान प्रदान करने के केडब्ल्यूवी के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस सहयोग के माध्यम से केडब्ल्यूवी, जियो के आईओटी इकोसिस्टम से सक्षम कई नई डिजिटल क्षमताएँ पेश करेगा। इनमें सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए वॉयस-असिस्टेड वाहन नियंत्रण, रियल-टाइम डेटा के साथ स्मार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर्स, परफ़ॉर्मेंस मॉनिटरिंग और डायग्नोस्टिक्स के लिए कनेक्टेड मोबिलिटी फीचर्स, उन्नत इंफोटेनमेंट सुविधाएँ, साथ ही फ्लीट ऑपरेटरों के लिए टेलीमैटिक्स और क्लाउड-आधारित एनालिटिक्स शामिल हैं, जो वाहन संचालन को अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और कुशल बनाएँगी।
जियो थिंग्स एक इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम प्रदान करता है जिसमें एज डिवाइस, कनेक्टिविटी, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, रिमोट डिवाइस मैनेजमेंट, इंस्टॉलेशन सपोर्ट और आफ्टर-मार्केट सर्विसेस शामिल हैं — जो इसे अपनी तरह का दुनिया का एकमात्र फुल-स्टैक आईओटी प्लेटफॉर्म बनाता है। इस इकोसिस्टम के काइनेटिक ईवी में एकीकरण से यूजर अनुभव और भी बेहतर होगा तथा व्यक्तिगत राइडर्स और कमर्शियल फ्लीट्स दोनों के लिए निर्बाध डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
यह कनेक्टेड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स के आगामी मॉडलों में शामिल किया जाएगा, जिससे सभी ग्राहक वर्गों के लिए एक समान, स्केलेबल और फ्यूचर-रेडी डिजिटल अनुभव तैयार होगा।
काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, “काइनेटिक हमेशा से मोबिलिटी और इनोवेशन को लोकतांत्रिक बनाने के लिए कार्य करता आया है। इस साझेदारी के माध्यम से हम डिजिटल मोबिलिटी को आगे बढ़ा रहे हैं—वॉयस असिस्टेंस और कनेक्टेड फीचर्स को रोजमर्रा के राइडर्स तक पहुंचाकर तकनीक को आसान, सहज और उपयोगी बना रहे हैं। यह सहयोग हमारे ‘ईज़ी’ मंत्र को और मजबूत करता है, जो पहले से ही ईज़ी की, ईज़ी फ्लिप और ईज़ी चार्ज जैसे प्रैक्टिकल फीचर्स में झलकता है; और अब इन निर्बाध डिजिटल अनुभवों से ग्राहकों के लिए स्वामित्व को और सरल बनाया जा रहा है।”
जियो प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट, आशीष लोढ़ा ने कहा, “काइनेटिक के साथ हमारी पार्टनरशिप भारत में एक सही मायने में कनेक्टेड ऑटोमोटिव इकोसिस्टम बनाने के हमारे विज़न की मिसाल है। टू-व्हीलर सेगमेंट में जियो की वॉयस असिस्टेंस और आईओटी (IoT) क्षमताओं को लाकर, हम सिर्फ़ गाड़ियों को अपग्रेड नहीं कर रहे हैं; हम इंसान और मशीन के संबंधों को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं, जिससे हर भारतीय राइडर को स्मार्ट मोबिलिटी का फ़ायदा मिलेगा।”
Post a Comment