0
मुंबई। सर्जिकल नवाचार में क्रांति लाने और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा की सुविधा प्रदान करने के अपने मिशन को जारी रखते हुए, एसएस इनोवेशन इंटरनेशनल इंक, भारत की पहली और एकमात्र स्वदेशी रूप से विकसित सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली एसएसआईआई मंत्रा के पीछे अग्रणी, ने एसोसिएशन ऑफ कार्डियक सर्जन्स, मुंबई के सहयोग से अत्याधुनिक कार्डियक सर्जिकल देखभाल पर एक रोबोटिक कार्डियक कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) कार्यक्रम का आयोजन किया और रोबोटिक कार्डियक सर्जरी को आकार देने में भारत की स्वदेशी एसएसआईआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली की परिवर्तनकारी भूमिका का पता लगाया।  

इस अवसर पर जियो कन्वेशन सेंटर बीकेसी बांद्रा में डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ, एसएस इनोवेशन्स, डॉ. हुसम बल्खी, सर्जरी के प्रोफेसर और रोबोटिक कार्डियक सर्जरी के निदेशक, शिकागो मेडिसिन विश्वविद्यालय (अमेरिका), डॉ. टी. स्लोअन गाय, रोबोटिक कार्डियक सर्जरी के निदेशक, टेम्पल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, फिलाडेल्फिया (अमेरिका), डॉ. अन्वय मुले, कार्डियक सर्जरी विभाग के निदेशक, सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल
डॉ. शांतेश कौशिक, एमडी, कंसल्टेंट कार्डियो-थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ. ऋत्विक भुयान, कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी के निदेशक, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Post a Comment

 
Top