0
उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में भगवान भोलेनाथ का बहुत ही प्राचीन मंदिर है जहां स्वयं शिव और माता पार्वती निकले हुए हैं। इसलिए इस जगह को गौरी शंकर गुलड़िया कहा जाता है। सावन और महाशिवरात्रि के महीने में इस मंदिर पर बहुत ही भक्त कावड़ तथा जल अभिषेक करने के लिए आते हैं। सावन में यहां पूरे महीने मेला लगा रहता है और फाल्गुन में महाशिवरात्रि पर 3 दिन का मेला रहता है। यह जगह महाभारत काल से ही बहुत प्रसिद्ध है। इसके आसपास रामगंगा तथा रामनगर किला स्थित है जो महाभारत काल से है। यहां से कुछ ही दूरी पर लीलोर की झील और सागर ताल स्थित है। लीलोर झील पर पांडव और यक्ष का वार्तालाप हुआ था जहां युधिष्ठिर ने सारे सवालों के जवाब दिए वह जगह यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित है। जगन्नाथपुर के पास सागर ताल पर पांडवों ने काफी समय बिताया था। इस जगह पर आज भी सोमवती अमावस्या पर पर्वी पड़ती है। यहां से कुछ ही दूरी पर आंवला के पास में मनोना धाम है जहां खाटू श्याम का बहुत ही बड़ा मंदिर है, ऐसी धर्मस्थल जगह पर जल्दी ही शूटिंग की जाएगी जिसको शिवकुमार राजपूत के द्वारा किया जाएगा। इससे पहले भी शिवकुमार राजपूत ने इन जगहों के बारे में बहुत बार बताया है, अब इन जगहों को भजनों के माध्यम से दिखाया जाएगा।
 शिवकुमार राजपूत 20 वर्षों से मुंबई फिल्मी दुनिया में है जिन्होंने फिल्म पीआरओ तथा निर्देशक के तौर पर बहुत सारे फिल्म और सीरियल में काम किया है। अब वह इन सभी धार्मिक जगह पर भजनों की शूटिंग करेंगे जो गौरी शंकर गुलरिया भगवान भोलेनाथ और मनोना धाम को लेकर बनाए जाएंगे। जल्दी ही दर्शकों को यहां की महिमा के बारे में भजनों के माध्यम से बताया जाएगा।
https://youtu.be/5csOd8ypjrA

Post a Comment

 
Top