तेजाब पीड़ितों के समर्थन में उतरीं रविका दुगल
मुख्य अतिथि दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान ने कार्यक्रम में शामिल होकर बढ़ाया सभी का हौंसला
संवाददाता / मुंबई
बुधवार को मुंबई के रेनेसिंस फेडरेशन क्लब जूहु वर्सोवा अंधेरी पश्चिम में लाइफ हैंड्स फाउंडेशन की संस्थापक अरुणा नाभ द्वारा एसिड पीड़ित महिलायों के सहायतार्थ गायिका रविका दुगल का संगीतमय आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम से होने वाली कमाई से एसिड पीड़ित महिलाओं की मदद की जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज और कला जगत के कई गणमान्य लोगो ने सिरकत किया। कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे प्रोग्राम प्रस्तुत हुए जिसे देख और सुन कर दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के प्रमुख मेहमान निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला और दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान थे। नवोदित कलाकार अक्षय खरोड़िया ने सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होकर इस नेक कार्य की सराहना की। रविका दुगल के अतुलनीय आवाज और अंदाज ने इस रंगारंग प्रयोजन में हर तरह के गाने गाकर सबका मनोरंजन किया और साथ साथ भविष्य में इस तरह के लोगों की सहायता के लिये हमेशा अपना योगदान देने का वादा किया।
सालो से गायिकी कर रही रविका दुग्गल अक्सर इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए अपनी आवाज का जादू बिखेरती रही है, अब तक उन्होंने सैकड़ों स्टेज शो के जरिए श्रोताओं को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध तो किया ही है साथ ही उन्होंने कई एल्बम और ओटीटी प्लेटफार्म पर कई गीतों को अपनी आवाज से सुरीला बनाया है। आपको बता दें कि लाइफ हैंड्स फाउंडेशन की संस्थापक अरुणा नाभ अपने फांउडेशन के द्वारा हमेशा जरूरतमंदों की मदद इसी तरह करती रहती हैं। दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान ने लाइफ हैंड्स फाउंडेशन द्वारा एसिड पीड़ितों के लिए म्यूजिकल शो का आयोजन किये जाने पर कहा कि अगर इसी तरह हमारे देश के हर एनजीओ जरूरतमंदों के लिए बढ़-चढ़ कर काम करेंगे तो देश से गरीबी दूर होगी और हमारा देश बुलंदियों पर जायेगा। इस कार्यक्रम में भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा समिति ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्वला विश्वकर्मा, रुपल आर. सिह, पत्रकार सलामत अली, शैलेश पटेल, Walk for a cause की संस्थापक राबिया पटेल, प्रेमजी तेजस्वी करिया (Philanthropist), राजेंद्र थापर (Philanthropist), अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग के मुंबई अध्यक्ष एसईओ डॉ प्रकाश गिडवानी, महान शक्ति की संस्थापक बिंदु भोसले, 20 डाउनटाउन के निदेशक राजू बलवानी आदि लोग शामिल हुये।
Post a Comment