0

मुम्बई। फिल्म प्रोड्यूसर और फिल्म ट्रेडिंग कम्पनी व आईटी कंपनी आई इव एरा के प्रमुख अशोक प्रसाद अभिषेक का बर्थडे मुंबई के द क्लब में धूमधाम से मनाया गया, जहां फिल्मी सितारों और राजनेताओं की भारी भीड़ नजर आई। टीवी स्टार नायरा बनर्जी, निशांत मलकानी, डॉ योगेश लखानी, संगीतकार दिलीप सेन और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनकी इस बर्थडे पार्टी में कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें मुख्य रूप से ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी, सुदीप पांडेय, हिंदुस्तानी भाऊ, म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, बाबा ब्रजमोहन दास, बाबा राजकुमार दास, डॉ ओमकार नंद जी महाराज, लालबाबू पंडित, जगदीश शर्मा, करण पांडेय भी शामिल हुए। 
सभी के साथ मिलकर अशोक प्रसाद अभिषेक ने केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इसके बाद उन्हें सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। अशोक प्रसाद अभिषेक के जन्मदिन के अवसर पर उनकी कंपनी आई इव एरा की ओर से भी खूब सारी बधाइयां मिली। इसके अलावा अशोक प्रसाद अभिषेक को जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहने वाले, प्रशंसकों, उनके परिजनों और उन्हें जानने वालों ने फोन पर व अन्य माध्यमों से बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी। फूलों का गुलदस्ता देकर उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगी गई।
अशोक प्रसाद अभिषेक ने सभी प्रिय जनों से मिली शुभेच्छा के लिए आभार जताया और कहा कि मेरे लिए मेरा जन्मदिन इस बार बेहद खास रहा और इसे खास बनाने वाले तमाम लोगों को मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं। आपने मेरे इस दिन को यादगार लम्हों में शुमार किया। आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं और भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपसे हमारा यह रिश्ता सदा बना रहेगा। 
उन्होंने फोन और मैसेज के जरिए मिले शुभकामना संदेश के लिए भी आत्मीय जनों को धन्यवाद कहा।

Post a Comment

 
Top