0


मुम्बई। 29 दिसम्बर 2022 को मुम्बई अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में एवरग्रीन म्यूजिक अवार्ड 2022 का भव्य आयोजन वरिष्ठ पत्रकार, पीआरओ, निर्माता देवेंद्र खन्ना द्वारा किया गया, जहां संगीतकार दिलीप सेन, संगीतकार लेस्ली लुईस और गीतकार सुधाकर शर्मा के हाथों फिल्म निर्देशक एवं अवार्ड शो आयोजक कृष्णा चौहान सम्मानित किया गया। वीएस नेशन व ताल म्युज़िक एंड फिल्म्स प्रेजेंट इस पुरस्कार समारोह में संगीत से जुड़ी नामी शख्सियत को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। 

इस समारोह में केसीएफ के संथापक अध्यक्ष कृष्णा चौहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो हिंदी अलबम 'तेरा ज़िक्र' के निर्माता निर्देशक हैं।

बता दें कि कृष्णा चौहान ने अपने केसीएफ (कृष्णा चौहान फाउंडेशन) के अंतर्गत हाल ही में चौथे बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2022 का भव्य आयोजन भी किया था जहां डॉ योगेश लखानी, म्युज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार, संगीतकार दिलीप सेन, बी एन तिवारी, रमेश गोयल, अनिल नागराथ, श्यामलाल, दीपा नारायण सहित कई हस्तियों को सम्मान मिला था।

कृष्णा चौहान केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। 

अब 26 जनवरी 2023 को वह राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023 (सेकंड सीज़न) का भव्य आयोजन अंधेरी के मेयर हॉल में करने जा रहे हैं।

Post a Comment

 
Top