0




दिल्ली। समाजसेवक गौरव शाह को दिल्ली में 24 दिसंबर के दिन दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स (DPIAF) द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव बेस्ट आइकॉनिक समाजसेवक का अवॉर्ड प्रदान किया गया। साथ ही सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया एंड यूएसए द्वारा इंटरनेशनल ओनेरली एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंदीय मंत्री रामदास आठवले, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजु, जम्मू कश्मीर वख्त बोर्ड भारत सरकार के चेयर पर्सन, दुबई से शेख करीम और दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स के चेयरमैन कल्याणजी जाना उपस्थित थे। गौरव शाह ने कल्याणजी जाना का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने महाराष्ट्र के वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से पुरस्कार दिया।

आपको बता दें कि लेट अनिल शाह फाउंडेशन के चेयरमैन गौरव अनील शाह बहुत ही कम उम्र में समाज के लिए सेवाभावी काम करते हुए सारे खिताब हासिल कर चुके हैं। वे कई युवाओं के लिए लोगो को प्रेरणास्रोत भी हैं। पिछले 8 साल से उनके  फाउंडेशन से जरूरतमंद लोगों को खाना, राशन, दवाई, अस्पताल का बिल कम करना, ब्लड डोनेशन कैंप, मोतिया बिंदु ऑपरेशन, मेडिकल कैंप रखा गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत लड़कियों की स्कूल फीस, कॉलेज फीस मे मदद, स्कूल के बच्चों को किताब वितरण किया गया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है।

Post a Comment

 
Top