विशेष पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन
नगमा खान / मुंबई
मिशन पत्रकारिता की ओर से पत्रकारिता में अपना करियर बनाने के इच्छुक देश भर के लोगों के लिए विशेष ऑनलाइन पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जहां इच्छुक विद्यार्थियों को कई लेटेस्ट तकनीकों के साथ अनुभवी वरिष्ठ पत्रकारों के सानिध्य में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को देशभर के राष्ट्रीय समाचार संस्थानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकेगा।
प्रशिक्षक कल्याण मुजमुले ने बताया कि मिशन पत्रकारिता के इस कार्यशाला में विशेष तौर पर बेहतर समाचार लिखने, अच्छा समाचार वाचक बनने, तथा खुद का अखबार रजिस्टर्ड करने एवं नए न्यूज़ चैनल की शुरुआत करने की जानकारी के अलावा प्रियांशी एवं पत्रकारिता के नियम तथा कानून के विषय में संपूर्ण जानकारी उसे अवगत कराया जाएगा। इसी के साथ ही प्रशिक्षु पत्रकारिता का पहचान पत्र यानी id कार्ड जारी कर प्रशिक्षनार्थियों से प्रत्यक्ष रुप में समाचार संकलन का अनुभव सिखाया जाएगा।
मिशन पत्रकारिता के प्रवक्ता अरुण कमल ने बताया कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस पत्रकारिता कोर्स करने के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट के जरिए देश भर के किसी भी प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों में पत्रकारों के लिए काम सकेगा। जानकारी के मुताबिक इस पत्रकारिता का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री उद्धव वाला साथ ठाकरे इनके शुभ हाथों से होने जा रहा है।
बहुत ही काम शुल्क में दिए जा रहे इस प्रशिक्षण के बैच में सिमित छात्रों को ही एडमिशन दिया जायेगा। इसलिए इच्छुक छात्रों से जल्दी एडमिशन लेने का आवाहन किया गया हैं। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक विद्यार्थी नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके whatsapp ग्रुप से जुड़ सकते है।
https://chat.whatsapp.com/H2r12UmrhQwJmqIpD4Il3l
विशेष पत्रकारिता सर्टिफिकेट कोर्स ✒️
👉 क्या आप पत्रकारिता क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं..?
👉 क्या आप राष्ट्रीय समाचार संस्थानों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं..?
👉 क्या आप पत्रकारिता क्षेत्र में संपूर्ण प्रशिक्षण पाना चाहते हैं..?
तो आइए मिशन पत्रकारिता सिर्फ आपके लिए शुरू करने जा रहा है विशेष पत्रकारिता प्रशिक्षण कोर्स (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त)
👍 जिसमें आप सीखेंगे:_...
▪️बेहतर समाचार कैसे लिखें..
▪️ एक अच्छा समाचार वाचक कैसे बने..
▪️क्या है पत्रकारिता के नियम व कानून...
▪️ खुद का अखबार कैसे रजिस्टर्ड करें..
▪️ नया समाचार चैनल कैसे शुरू करें..
▪️ यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं..
▪️ सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे पत्रकारिता करें..
▪️ वरिष्ठ संपादकों एवं पत्रकारों का उचित मार्गदर्शन..
▪️ राष्ट्रीय समाचार संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका..
...और भी बहुत कुछ ...
अधिक जानकारी के लिए निम्न प्रकार हमसे जुड़ें
👇इस लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H2r12UmrhQwJmqIpD4Il3l
👇 इस लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
https://t.me/+Lg7ccCR-_ns0MjM1
👇 फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://facebook.com/groups/980607869481511/
हम से सीधे संपर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें या हमें ईमेल भेजें
📞 9221112000
📞 9221114000
📞 9221116000
Email : missionpatrakarita@gmail.com
Post a Comment