0




बोध गया (बिहार)। विश्वा सिने प्रोडक्शन के बैनर तले निर्देशक जितेंद्र जैश के निर्देशन में निर्माणाधीन बॉलीवुड फ़िल्म 'एजुकेशन द टेरर' की शूटिंग बोध गया बिहार के विभिन्न लोकेशन्स में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि शूटिंग बोध गया बिहार के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय भव्य व मनोरम सुंदर स्थलों में की गयी है जो निश्चय ही दर्शकों को पसंद आएगी। शूटिंग सम्पन्न के साथ ही निर्देशक जितेंद्र जैश ने बताया कि फ़िल्म अप्रैल 2022 में तमाम लोकप्रिय व चर्चित डिजिटल ओटीटी पर प्रदर्शित की जाएगी। यह फ़िल्म शिक्षा माफिया पर आधारित हैं।जिसमें खास कर बिहार के शिक्षा जगत में विस्तारित भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर किया गया हैं।यहाँ के शिक्षा व्यवस्था में फैला भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं हैं। इसी सनसनीखेज और गंभीर मुद्दे को निर्देशक जितेंद्र जैश ने फ़िल्म का रूप देने का प्रयास किया है जो पूर्णतः सत्य घटनाओं से प्रेरित व आधारित हैं।

निर्देशक जितेंद्र जैश के अनुसार इससे न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन होगा बल्कि इस फ़िल्म से लोगों को सीख भी मिलेगी और फ़िल्म के जरिये एक विशेष सामाजिक मुद्दा सबके सामने होगा। इस फ़िल्म में बॉलीवुड के कई लोकप्रिय चर्चित व अनुभवी कलाकार अभिनय करते नजर आयेंगे। इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकार विक्की शान, रज़ा मुराद, अली खान, अनिल नागराथ, शादाब रहबर खान, श्रवण कुमार, शिखा पूजा, नीतू पंचौरी, कुमार आर्यन, धर्मेंद्र धरम, संजय सारथी, जितेंद्र बिहारी, पिंकी सिंह, रूपा सिंह, सकील खान, स्वीटी वर्मा, राधा पटेल व अन्य हैं। इस फ़िल्म के निर्माता विक्की विश्वकर्मा व श्रवण कुमार, निर्देशक व कोरियोग्राफर जितेंद्र जैश, लेखक ब्रजेश पाठक, डीओपी राजू रंजन व जय राणा, मेकअप आर्टिस्ट कपिल सिंह व संदीप सोनी, आर्ट डायरेक्टर डीएन मौर्य, एक्यूईपमेंट उपेंद्र कुमार व मुकेश कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर विमलेश कुमार और प्रचारक कुमार युडी हैं।

Post a Comment

 
Top