0

मुंबई। हिंदी दैनिक अखबार पहला समाचार के संवाददाता जितेंद्र शर्मा को बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे के हाथों समाजभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपनगर में बीते दिनों वास्ट मिडिया नेट्वर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुम्बई मित्र मराठी दैनिक व वृत मित्र हिंदी दैनिक के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर धडक कामगार यूनियन सुप्रिमो अभिजीत राणे, भाजपा उत्तर मुम्बई अध्यक्ष विनोद शेलार, सोशल वर्कर आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली उपस्थित रहे। साथ ही पहला समाचार के संवाददाता जितेंद्र शर्मा, पत्रकार शैलेश पटेल, अखिलेश सिंह, प्रिया सिंह,  सलामत अली, दिलिप यादव किशन कुलियाल सहित मुम्बई के कोने कोने से आये अन्य पत्रकार मौजूद रहे तथा उन्हें सम्मानित किया गया।

अपको बता दें कि धडक कामगार यूनियन सुप्रिमो अभिजीत राणे ने अपने भाषण में कहा कि ये वो पत्रकार हैं जो कोरोना महामारी के दौरान जान पर खेलकर लोगों की मदद करते रहे, चाहे राशन वितरण हो, दुध या खाने पिने का समान हो। जरुरतमन्द लोगो तक इन्हीं लोगों के द्वारा पहुंच पाया। यही करण है कि ये लोग सम्मान के पात्र हैं और इन कर्मठ पत्रकारों को सम्मानित कर मुझे बहुत खुशी मिली है।

संतोष साहू

Post a Comment

 
Top