0

भायंदर। राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के 80वीं जन्मदिवस के अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत दादा पाटिल (जल संसाधन मंत्री), राजेश टोपे (स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र) के आदेशानुसार मीरा भायंदर नर्मदा नगर, भायंदर पूर्व में जिला अध्यक्ष संतोष जी पेंडूरकर ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया। जहाँ अंधेरी, विलेपार्ले, दादर सहित विभिन्न क्षेत्रों के 168 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में बाहरी लोगों की सहभागिता देख मीरा भायंदर रहिवासियों में बढ़िया संदेश पहुंचा। सितंबर 2020 में संतोष पेन्डूरकर को जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाले हुए एक साल बीत चुका है। उनके द्वारा कोविद 19 के प्रकोप के बावजूद, मीरा भायंदर में लोगों की समस्या के निदान हेतु सड़क पर गड्ढे के लिए आंदोलन, टाटा अडानी बिजली की बढ़ती बिल के खिलाफ आंदोलन, गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान, महिला सम्मेलन, फरवरी माह में कार्यकर्ताओं की बैठक, महाराष्ट्र गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र जी आव्हाड की उपस्थिति में किसान बिल के खिलाफ आंदोलन, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रूपाली ताई चाकणकर की उपस्थिति में महिला जिला अध्यक्षों के चुनाव के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। मीरा रोड सेंट्रल प्लाजा हॉल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 14 में नए मतदाता पंजीकरण अभियान, वार्ड क्रमांक 13 में युवा जिला अध्यक्ष की ओर से रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम और आंदोलन किया गया। 

20/12/2020 को नर्मदा नगर, मीरा भायंदर में हुए रक्तदान शिविर में 168 बोतल रक्त एकत्र किया गया था। पेंडुरकर की ओर से मीरा भायंदर के लोगों को यह उत्तम संदेश दिया गया। संतोष पेंडूरकर ऐसे कई सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सराहनीय काम कर रहे हैं। 2022 में महानगरपालिका का चुनाव होने वाला है, इस बार जिला अध्यक्ष संतोष पांडुरकर के अनुसार मीरा भायंदर नगर निगम में अधिकतम संख्या में नगरसेवक दिखाई देंगे। गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, समन्वयक आनंद परांजपे, निरीक्षक संतोष धुवाली के नेतृत्व में मीरा भायंदर का आगामी चुनाव लड़ा जाएगा जिसे देखते हुए महापौर निश्चित रूप से राकांपा नेता ही होगा ऐसा संतोष पेंडूरकर का मानना है।

संतोष साहू

Post a Comment

 
Top