पणजी। गोवा में पिछले दिनों जसप्रीत कौर के दिशानिर्देशन में दो भव्य ब्यूटी कम्पीटीशन और पेजेंट का आयोजन किया गया। द फर्न कदम्बा गोवा पणजी में ये दोनों आयोजन एस्टर फाईन आर्ट एजुकेशन नामक इवेंट कंपनी द्वारा संचालित किया गया था। जसप्रीत कौर के साथ इस कार्यक्रम में नंदिनी नागराज भी बराबर सक्रिय रहीं तथा मुख्य अतिथि एसीपी अजय सारथी (कर्नाटक) थे। नेशनल इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट व कर्वी विजेता लोग जूरी सदस्य थे। जूरी सदस्यों की सूची में श्वेता निरंजन, वंदना पेटाकोटा, रेहान शेख, सुखविंदर कौर, सपना सावंत, अबीगैल सेना का नाम प्रमुख है। देश के दस शहरों से चुने हुए बीस मिसेस और दस लड़के और दस लड़कियाँ उम्मीदवारों के चयन के पश्चात गोवा में छह राउंड में इनके चयन हुए।
मिसेस इंडिया विजेता भावना शर्मा, दिव्या राव, दिव्या नवीन, पूनम पाठक व वाणी रेड्डी रहीं।
मिसेस इंडिया कर्वी विजेता श्रीदेवी अपाचा और कार्तिका श्याम बनी। मिस्टर श्रेणी में दीपक कदम व जय सूर्या और मिस श्रेणी में प्रियंका और कीर्तना का नाम हुआ।
इस साल के ब्रांड एंबेसडर श्रीधर साहू और अबीगैल सेना को मिला।
सिमरन देओल को मिस इंडिया पेटिट, नंदिनी नागराज को मिस यूनिवर्स चार्मिंग और राहुल धनवानी को मिस्टर गुडविल एंबेसडर का क्राउन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए गौतम फलदू (छायाकार), नंदिनी नागराज (नृत्य निर्देशिका), निशा व शिखा( ड्रेस डिजाइनर) एसएन स्टाइलोफ्ट, सोहेल रफीक़ (वीडियोग्राफर) इमरान खान फ्लैश इवेंट प्रोडक्शन और सुब्रमण्यम (आईएनए फोटोग्राफी), अलवीरा पिंटो, राजेश जिस विक्टर, एंकर सेरिनो गोरिनो, आम्रपाली खरात और अमनदीप चौहान, बॉलीवुड अड्डा से दलविंदर धीमान ने विशेष परिश्रम किया तथा जसप्रीत कौर ने आभार व्यक्त कर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post a Comment