0



मुम्बई। हाल ही में अंधेरी स्थित कंट्री क्लब में चौथी बार सिनेमा आज तक अचीवर्स अवार्ड 2020 का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ जहाँ बॉलीवुड के अलावा राजनीति, धर्म और व्यवसाय से जुड़े तमाम हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन मयूरी मीडिया वर्क के पुनीत खरे और सिनेमा आज तक के प्रधान संपादक नरेंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उसी अवसर पर प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सावन कुमार टाक, भजन सम्राट अनूप जलोटा, विपुल शाह, पुनीत खरे, नरेंद्र कुमार शर्मा, बालकृष्ण श्रीवास्तव, मनीषा खरे और अभिनेत्री साधिका रंधावा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अवार्ड समारोह कार्यक्रम का संचालन सिमरन आहूजा ने किया।

 विपुल शाह द्वारा प्रस्तुत चौथे सिनेमा आज तक अचीवर्स अवार्ड 2020 में प्रदर्शन को तैयार हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और मराठी भाषा में बनी फ़िल्म 'सत्य साईं बाबा' की पूरी टीम ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समारोह में सत्य साईं बाबा का किरदार निभा रहे अनूप जलोटा सत्य साईं के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही सत्य साई बाबा के चमत्कारों से अभिभूत था और उनका भक्त बन गया था। उनकी भूमिका को साकार करते हुए मुझे लग रहा था कि बाबा की असीम कृपा मुझपर बनी हुई है। समारोह में अनूप जलोटा के साथ फिल्म की नायिका साधिका रंधावा, गोविंद नामदेव, मुश्ताक खान, हिमानी शिवपुरी, निर्देशक विक्की राणावत, संपादक नकुल प्रसाद, गीतकार सुधाकर शर्मा, लेखक सचिंद्र शर्मा और फिल्म के निर्माता बालकृष्ण श्रीवास्तव की भी विशेष उपस्थिति रही। इन सभी को महामंडलेश्वर हिमांगी सखी और सावन कुमार टाक के हाथों सम्मानित किया गया।

 सिनेमा आज तक अचीवर्स अवार्ड 2020 की अगली कड़ी में निर्माता रेखा सुरेंद्र जगताप, राजीव चौधरी और निर्देशक अशोक त्यागी की फिल्म 'रेड' को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉमेडी किंग और रेड के नायक कृष्णा अभिषेक ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया और फिल्म में अपनी भूमिका के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इसके बाद गायक शाहिद माल्या, लापतागंज के राकेश श्रीवास्तव,  महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका को साकार करने वाले गजेंद्र चौहान और स्टैंडअप कॉमेडियन एहसान कुरैशी को भी सम्मानित किया गया और सभी ने अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया।

सिनेमा आज तक अचीवर्स अवार्ड प्राप्तकर्ता की सूची में रापची ओरिजिनल ओटीटी प्लेटफॉर्म के धर्म गुप्ता, वेबीनार के गोपी सप्रू, स्काई 9 के अमित वर्मा, 4 वे डायल के एमडी सतपाल सिंह सोखी, बॉलीवुड एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर ज्योति झंगियानी, ट्रांसलेट द यू के पीयूष गुप्ता, स्माइल प्लीज संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर सयाली गायकवाड, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हरनाम सिंह, अभिनेत्री प्रीति सोनी और हनी भल्ला, इंटरनेशनल शाइनिंग स्टार ऐश्वर्या सिंह का नाम प्रमुख है। साथ ही स्वप्ना पति को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। तत्पश्चात डॉक्टर सुभाष दत्ता सावंत, डॉक्टर हकीम शाह इलियास भाई युसूफ भाई, डॉक्टर रहमान शेख को भी सम्मानित किया गया। मराठी फिल्म 'डोम' के लिए अंजलि उज्जवने को बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस, आर एल तांबे को बेस्ट मराठी फिल्म प्रोड्यूसर, प्रदीप भीखू दलवी को बेस्ट राइटर डायरेक्टर और रमाकांत मंडे को बेस्ट प्रेस फोटोग्राफर का अवार्ड दिया गया। इनके अलावा ब्राइट एडवरटाइजिंग के एमडी योगेश लखानी को भी अवार्ड दिया गया। इस पूरे कार्यक्रम में मनीषा खरे का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

 
Top