केडिया समाज की कुलदेवी के राजस्थान झुंझनु जिला स्थित केड शक्तिधाम मंदिर में दो दिवसीय भादी अमावस्या महोत्सव 18 व 19 अगस्त को आयोजित किया जायेगा।
कोरोना महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के मद्देनजर इस बार केड भादी मेले में भीड़ भाड़ वाला सार्वजनिक आयोजन न होकर फेसबुक माध्यम से लाइव होगा। इस बार भादी महोत्सव में पहले दिन सुबह 8 बजे वृक्षारोपण, 9 बजे गौ पूजन व तुलादान, 10 बजे पीरजी पर चादर चढ़ाने के बाद 11 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा जिसे अजय याज्ञिक (दिल्ली) प्रस्तुत करेंगे। शाम 5 बजे दादीजी को ध्वजा अर्पण के बाद 6 बजे से दिनेश शर्मा द्वारा दादीजी का मंगलपाठ किया जायेगा जबकि मंगलपाठ के बाद अजय राठौड़ भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे। अगले दिन 19 अगस्त को सुबह 5 बजे धोक व दर्शन के साथ ही भादी अमावस महोत्सव का समापन होगा।
समिति के अध्यक्ष मनमोहन केडिया (कोलकाता), सचिव राजकुमार केडिया (दिल्ली) व कोषाध्यक्ष सुभाष पी. केडिया (मुंबई) के अनुसार इस बार घर बैठे दादीजी के दर्शन समाज बंधुओं को मिलेंगे। इस धार्मिक अनुष्ठान का संयोजन राजकुमार केडिया (जयपुर) ने किया है।
Post a Comment