0


इस समय पूरा देश कोरोना नामक घातक वायरस के भय के साये में है। अभी तक इसके वैक्सीन की खोज न हो पाने से अमीर हो या गरीब सभी लोग चिंताग्रस्त हो चुके हैं। भयभीत लोगों को प्रेरित करने के लिए सरकार के साथ बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी अपना योगदान दे रहे हैं।
बॉलीवुड के उभरते संगीतकार जोड़ी गौरव सक्सेना और मनुज दुबे एक नए प्रेरक ऑडियो वीडियो 'सारा हिन्दुस्तान' के साथ आए हैं, जिसमें टीवी और फिल्म उद्योग की 22 लोकप्रिय हस्तियां शामिल हैं जिनमें सुदेश बेरी, ज़ाकिर हुसैन, रोहिताश गौड़, सुनील पाल, नवनी परिहार, शुभा सक्सेना का नाम जुड़ा है। इनके अलावा इस दौर में मजदूरों की मदद करते हुए सुपर हीरो बनकर उभरे सोनू सूद की स्वीकृति के साथ कुछ शॉट्स भी शामिल है। यह गीत गौरव सक्सेना द्वारा लिखा और गाया गया है जो लोगों और कोरोना योद्धाओं के नैतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए है। मनुज दुबे संगीत क्षेत्र के बेजोड़ गायक कैलाश खेर की टीम का एक हिस्सा हैं और उनका एमएफबी नामक एक बैंड भी है। यह प्रोजेक्ट अमित सोनी द्वारा निर्मित है, अमित निर्माता के साथ एक अभिनेता भी हैं और स्टार प्लस पर प्रसारित 'ये है मोहब्बतें' नामक लोकप्रिय शो में तनेजा के किरदार में हैं। यह गीत दीप सिंह द्वारा निर्देशित और संपादित किया गया है।
 यह प्रोजेक्ट लॉकडाउन अवधि के दौरान बनाई गई है जिसमें हर कलाकार ने अपने अपने घरों से उत्साहपूर्वक योगदान दिया है।

Post a Comment

 
Top