0
मुम्बई - फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफडब्लूआइसीई) ने एक प्रेस रिलीज जारी करके अपनी सहायक यूनियनों आईएमपीपीए, आईएफटीपीसी, गिल्ड, डब्ल्यूआईएफपीए और चैनलों जी टीवी, कलर्स, स्टार टीवी और सोनी टीवी के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग करने का फैसला किया है। इस मीटिंग में निर्माताओं और ब्रॉडकास्टर्स के साथ सभी लाभ व हानि पर गहराई से बातचीत होगी। प्रेस रिलीज में यह भी साफ कर दिया गया है कि जब तक सरकार या सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन जारी नहीं कर देता, तब तक शूटिंग को शुरू नहीं किया जा सकता। इस मीटिंग के हो जाने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव तथा मुख्य सलाहकार अशोक पंडित के अनुसार लॉकडाउन के बाद वाले माहौल में शूटिंग शुरू हो और मजदूर व तमाम टेक्नीशियन काम पर लौटें, फेडरेशन चाहती है कि शूटिंग के दौरान मजदूरों व टेक्नीशियन के स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर तमाम तरह के नियमों को लागू किया जाए और उनके आर्थिक हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

Post a Comment

 
Top