2



बॉलीवुड में अपनी कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभा का सम्मान करने के लिए कई तरह का अवॉर्ड्स समारोह मुंबई व इस देश के कुछ शहर के अलावा विदेशी धरती पर किया जाता है। फिर भी यहाँ के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मान नहीं मिल पाता। इसीलिए संघर्षशील फिल्म निर्देशक कृष्णा चौहान ने बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड 2020 शो का सफल आयोजन किया। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के युवा निर्देशक कृष्णा चौहान पिछले 17 वर्षों से बॉलीवुड में रचनात्मक कार्यों में सक्रिय हैं। फिल्म निर्देशन में अपना कैरियर बनाने के लिए वह कई दिग्गज निर्देशकों के साथ सहायक रूप से जुड़े रहे, साथ में शॉर्ट फिल्म और हिंदी एल्बम का भी निर्माण किया है। 2015 में बिलासा फिल्म फेस्टिवल में उन्हें उत्कृष्ट निर्देशक का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फिलहाल उनकी एक हिंदी फिल्म 'जीना नहीं तेरे बिना' रिलीज होने वाली है और 2 से 3 बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म प्री-प्रोडक्शन में है। कृष्णा चौहान बहुत जल्द ओटीटी डिजिटल चैनल लॉन्च करने जा रहे हैं।
दूसरी बार कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड्स शो का शानदार आयोजन मुंबई अंधेरी पश्चिम में हुआ। जहा बॉलीवुड के दिग्गज लोग सम्मानित हुए। ब्राइट एडवरटाइजिंग के मालिक योगेश लखानी द्वारा दीप प्रज्वलित करके बॉलीवुड आइकॉनिक अवॉर्ड का शुरुआत हुआ और समारोह मुख्य अतिथि संगीतकार दिलीप सेन थे। इसके अलावा एक्टर कॉमेडियन सुनील पाल, सिंगर दीपा नारायण झा, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर संतोख सिंह, एक्शन डायेक्टर आर पी यादव ('तानाजी' फ़िल्म), गीतकार सुधाकर शर्मा व शब्बीर अहमद, इंटरनेशनल परफॉर्मर शिरीन फरीद, एक्टर नाफे खान, संदीप बोस, आलोक पांडे, एक्ट्रेस चाहत खन्ना, फराह अंजर खान, निर्मला त्रिपाठी, एंकर सुष्मिता बिस्वास, एक्टर और सिंगर लीना मुखर्जी (इंडोनेशिया), सोहैब अहमद (इजरायल), कोरियोग्राफर निकी बत्रा, लाइन प्रोड्यूसर तुषार शाह, पी.आर.आे. अब्दुल कदिर, पत्रकार देवेंद्र खन्ना, संतोष साहू, सोहेल फिदई, अमित मिश्रा राजाराम सिंह, एम. क्यु. खान, दिलशाद खान, रितेश पाठक, बृजेश मेहर को बॉलीवुड आइकॉनिक अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर तथा इस अवॉर्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान ने बताया यह उनका दूसरा अवॉर्ड समारोह है, इससे पूर्व वह दिसंबर 2019 में बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड का आयोजन कर चुके हैं।

संतोष साहू

Post a Comment

 
Top