0

वसई - महिला दिवस पर सुशीलनिर्मल फाउंडेशन व वसई सत्ता की ओर से नारी शक्ति सम्मान का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर वसई की मिसेज इंडिया यूनिवर्स वीना अलमेडा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई। इनके हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि पहली बार किसी मंच पर ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया, जिन्हें समाज में पहचान नहीं मिलती। इस सम्मान कार्यक्रम में ऐसी ही महिला शक्तियों में सफाई कर्मचारी संतोष वादल, घर काम करने वाली राजश्री पवार व सुनीता, रिक्शा चलाने वाली प्रमिला ओरसकर व लीना गोड़ा, सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाली अनुराधा, वडा पाव बेचने वाली प्रमिला कुशवाहा, कीर्तन करने वाली रीटा इस्सर, बेबी सिटिंग चलाने वाली राजप्रीत कौर, ज्वेलरी बनाने वाली उर्मिला ऐसी कई शक्तिशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनके साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार आनंद गदगी, आशु विश्वकर्मा, लक्ष्मी पटेल व मुकेश राणा, कवियत्री शिल्पा परुलेक‌र, कवि संजय पाटील को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगीयो को भी सम्मानित किया गया। महिलाओं के लिए योगा टिप्स डांस स्टेप जुमबा सेशन भी रखा गया। इसके साथ ही समय की मांग को देखते हुए एस. एम. एस. महिला क्लब में बिना कांटे बिना चिपकाए पेपर बैग व मास्क बनाने भी सिखाए। इनके साथ-साथ एवरशाइन सिटी वेलफेयर फॉरम ने मंगाओ मार्ट के साथ मिलकर प्लास्टिक बैंक को ना इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कॉटन बैग का भी मुफ्त वितरण किया। संस्था की सह सचिव फोरम मोता ने बखूबी से सूत्र संचालन भी किया। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डॉ नीता प्रसाद ने कहा इस प्रोग्राम को सफल बनाने में हमारे सह आयोजक वसई सत्ता यूट्यूब चैनल के संपादक देवेंद्र खन्ना ने भी कड़ी मेहनत की है और संगीता खन्ना ने हर मोड़ पर सभी का हौसला बढ़ाए रखा।
साथ ही सुशीलनिर्मल फाउंडेशन की गतिविधियां बताते हुए सचिव राजेश्वरी पांचाल एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

 
Top