0



राष्ट्रीय साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन महिला मंच (महाराष्ट्र इकाई) की द्विमासिक काव्यगोष्ठी संस्था की अध्यक्षा इंदू मिश्रा के आवास जयमाला अपार्टमेंट नालासोपारा पश्चिम पालघर जिला में सुमन तिवारी की अध्यक्षता तथा शालू मिश्रा के बेहतरीन संचालन में शालीनतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीशंकर शब्दशाधक ने उपस्थित होकर आयोजन का मान बढा़या।
  आयोजन की शुरुआत सरस्वती माँ की तस्वीर पर लक्ष्मीशंकर शब्दशाधक द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना इंदू मिश्रा ने किया। अतिथियों का सम्मान काव्यसृजन महिला मंच की पदाधिकारियों ने तुलसी का पौधा प्रदान कर किया। मुख्य अतिथि लक्ष्मीशंकर शब्दसाधक का सम्मान इंदू मिश्रा द्वारा किया गया। सौरभ दत्ता का सम्मान सुमन तिवारी ने किया वहीं सुमन उपाध्याय का सम्मान शालू मिश्रा ने किया।
 आयोजन में उपस्थित कवयित्री सुमन उपाध्याय, गायत्री साहू, कृष्णा तिवारी, शालू मिश्रा, इंदू मिश्रा, सुमन तिवारी सरिता चौबे, रीता उपाध्याय ने अपनी बहु आयामी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके उत्साह को ऊँचाइयाँ प्रदान करने के लिए कवि शिवप्रकाश जौनपुरी, विजय कुमार अग्रवाल, लक्ष्मीशंकर मिश्र शब्दशाधक, रीतेश गौड़, अमरनाथ दूबे, शिवकुमार वर्मा कुमार, सौरभ दत्ता जयंत ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। भोलानाथ मिश्रा ने सभी उपस्थित कवि कवयित्रियों व अतिथियों का स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में सुमन तिवारी ने सबकी रचनाओं पर बिचार व्यक्त करते हुए प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि लक्ष्मीशंकर मिश्र शब्दसाधक ने महिला मंच की सराहना की और हिंदी की सतत सेवा करने का आशीष दिया।
अंत में संस्था की अध्यक्षा इंदू मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए निवेदन किया। इसी तरह आप सब काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई पर अपने स्नेहाशीष बनाये रखकर हमें आगे बढ़ने के लिये बल प्रदान करते रहें।

Post a Comment

 
Top