0












अजय देवगन अभिनीत ऐतिहासिक फ़िल्म 'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' ने रिकॉर्ड कमाई करके एक नया कीर्तिमान बनाया है जिससे इस फ़िल्म ने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब एक बार फिर यह फ़िल्म चर्चा में आयी है।
हाल ही में अंधेरी, मुम्बई में एक अवार्ड समारोह का आयोजन फ़िल्म जगत के युवा डायरेक्टर कृष्णा चौहान ने आयोजित किया जहाँ बॉलीवुड से जुड़े विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में 'तानाजी' फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर आर पी यादव और बॉलीवुड के पत्रकार संतोष साहू को 'बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2020' देकर फ़िल्म जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उपरोक्त अवार्ड समारोह के आयोजक कृष्णा चौहान ने सम्मानित किया है।
उसी अवसर पर संगीतकार, दिलीप सेन, स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल, गीतकार सुधाकर शर्मा, गायिका दीपा नारायण झा, व्यवसायी योगेश लखानी, अभिनेत्री सुष्मिता बिस्वास, चाहत खन्ना, मोनिका रावल, फरहा अंज़र व संदीपा बोस, अभिनेता नाफ़े खान व आलोक पांडे, कोरियोग्राफर निक्की बत्रा, समाजसेवी तुषार शाह, संगीतकार राजेश भट, इवेंट मैनेजर शब्बीर अहमद, समाजसेवी विशाल भगत, संगीतकार संतोख सिंह सहित पत्रकारों की सूची में देवेंद्र खन्ना, अमित मिश्रा, सोहेल फिदई, संतोष साहू, अब्दुल क़ादिर, रितेश पाठक, राजाराम को 'बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2020' प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिरीन फरीद ने अनारकली का रूप धर के मुगले आज़म फ़िल्म की गीत पर नृत्य करते उपस्थित मेहमानों का मन मोह लिया वहीं सिंगर शोएब अहमद, नवाब रज़ा, शबाब रज़ा और दिनेश ने नए पुराने फिल्मी गीत गाकर समां बांध दिया।
आपको बता दें कि इस अवार्ड समारोह के आयोजक कृष्णा चौहान गोरखपुर (यूपी) के हैं और पिछले सत्रह वर्षों से बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी फिल्मी कैरियर पर संवारने में प्रयासरत हैं। इस दौरान उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर कई शॉर्ट फिल्में बनाई है। फिलहाल उनकी नई हिंदी फिल्म 'जीना नहीं तेरे बिना' और 'ज़िक्र तेरा' निर्माणाधीन है। पिछले दिनों कृष्णा चौहान ने 'बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड' का सफलतापूर्वक आयोजन किया था।

गायत्री साहू

Post a Comment

 
Top