0


मुम्बई : जीजामाता गार्डन अर्थात रानी बाग में बृह्न मुंबई महानगर पालिका द्वारा आयोजित फूलों व पौधों की 25 वीं प्रदर्शनी को देखने हज़ारो की संख्या में आम जनता पहुंची। वहीं पत्रकारों की भी टीम इस प्रदर्शनी में शामिल हुई। पत्रकार फैजूल शैख, प्रचारक हिमांश झुनझुनवाला, रितेश पाठक, शाहीद आलम, किशन कुलीयाल, रोहित सिंह, अभिषेक शर्मा, टिकटोक स्टार व अभिनेत्री एकता जैन, हैदर कसीमी, सौरव और भी कई पत्रकार और बॉलीवुड की हस्तियाँ सहित सरकारी अफसर भी उपस्थित रहे।
 पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे और फूलों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है जो इंसान के लिये भी काफी लाभदायक होता है।

Post a Comment

 
Top