साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन द्वारा दिनांक 05 जनवरी (रविवार) 2020 को यादव संघ मुम्बई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष रामस्वारथ यादव, महासचिव एल. बी. यादव व साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में आजमगढ़ (उ.प्र.) से पधारे सृजन संकल्प संस्था के संस्थापक-अध्यक्ष वरिष्ठ कवि उदयनारायण सिंह 'निर्झर', लखनऊ उ. प्र. से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार रविमोहन अवस्थी तथा दिल्ली से आए काव्यसृजन संस्था दिल्ली इकाई मंच के अध्यक्ष पंकज तिवारी के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के बाद उपरोक्त महानुभावों का शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। प्रमोद कुश"तन्हा" का स्वागत भी शाल व पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
सम्मान समारोह के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि हौसिला प्रसाद" अन्वेषी" ने की।
संस्था-अध्यक्ष भोलानाथ मूर्धन्य "पूर्वांचली", उपाध्यक्ष श्रीधर मिश्र व कार्याध्यक्ष अंजनी कुमार द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए लालबहादुर यादव 'कमल' ने सभी अतिथियों व सम्मानमूर्तियों का परिचय कराया।
डॉ वर्षा सिंह ने मां सरस्वती की वंदना से काव्य संध्या का शुभारंभ किया। श्रीराम शर्मा ने सबसे पहले अपनी रचना प्रस्तुत की। काव्यपाठ करने वाले कवियों में आर पी सिंह रघुवंशी, डॉ रामनाथ राणा, जाकिर हुसैन रहबर, एन.बी.सिंह नादान, रमेश श्रीवास्तव, श्रीमती भारती त्रिपाठी, शारदा प्रसाद दुबे, अनिल कुमार राही, श्रीमती प्रज्ञा आनंद राय, डॉ सरिता वैभव चौबे, नताशा गिरि, निर्मल शुक्ल "नदीम", राजेश दुबे, अल्हड़ असरदार, संदीप प्रजापति, आर जे आरती सैया हीरांशी, एड. राजीव मिश्र, एड.अनिल शर्मा, श्रीधर मिश्र, हीरालाल यादव, प्रवक्ता अंजनी कुमार द्विवेदी, प्रमोद कुमार कुश "तनहा", मूर्धन्य पूर्वांचली तथा आमन्त्रित मंचासीन अतिथियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
सुधी श्रोताओं में विद्यालय के भूतपूर्व मुख्याध्यापक जीत नारायण यादव, शिक्षक चंद्रभाल देव यादव, शिक्षक विजय बहादुर यादव, केवल प्रसाद यादव, गिरिजा शंकर यादव, गणेश यादव, अरविंद यादव, विकास मिश्र, अश्मित त्रिवेदी, बाबूराम यादव आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आभार अंजनी कुमार द्विवेदी ने प्रकट किया और चाय नाश्ते के बाद गोष्ठी का समापन हुआ।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.