0






गो सेलेब इवेंट कंपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कमाल करता जा रहा है। गो सेलेब के संचालक चिराग शाह और विनोद ढाकरे ने मनोरंजन दुनिया के कलाकारों व गायकों को भूमि पूजन के लिए गोरेगांव के बांगुर नगर में आमंत्रित किया जहाँ चार शहरों में होने वाले डांडिया के बारे में जानकारी दिया।
भूमि त्रिवेदी, रिमी सेन, अरविन्द वेगड़ा, सलमान अली, संगीतकार मिलिंद, संगीतकार जतिन पंडित, राहुल पंडित, जसलीन मथारू, निशा उपाध्याय, निराली फौजदार, विधायक और पूर्व महापौर सुनील प्रभु, ब्राईट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी, सुनील पाल, चांदनी, धर्मेश चौहान, अमन त्रिखा, आकाश अग्रवाल ,सिंगर जश, उर्वशी सोलंकी, विपिन कौशिक और कई जानेमाने मेहमान इस इवेंट में आये। सभी गायकों ने कमाल का परफॉरमेंस पेश किया जिसकी वजह से सूरत व बड़ौदा से आये खेलइया ने जमकर डांस किया।
 क्लब महिंद्रा, तिरुपति, ख़ुशी एम्बिएंट, एसडी पेंट, मिड डे, वीवो, ऑक्टिवा एंटरटेनमेंट, ओहना हेल्थ, ए जी एस, इंडिया एब्सोल्यूट मैगज़ीन, बॉक्स सिनेमा, ब्राईट आउटडोर और कई ब्रांड इस नवरात्रि उत्सव के पार्टनर हैं।
इस साल गो सेलेब एक साथ चार नवरात्री का आयोजन मुंबई, सूरत, बड़ौदा और अहमदाबाद जैसे शहरों में करने जा रहा है।

गायत्री साहू

Post a Comment

 
Top