0

नाशिक : गणपती पूजा की मची धूम मुंबई सहित नाशिक मे मानाया जा रहा हैं गणपति।
 तिर्थों की भूमि नाशिक मे जगह जगह भव्य पंडाल देखने को मिल रहे हैं। नाशिक के एम.आई .डी.सी. श्रामिक नगर मे भी कुछ इसी तरह देखने को मिला जहाँ मराठी भाइयों के साथ बिहार, झारखण्ड के रहने वालों ने साथ साथ इस त्योहार को मनाया। कहीं पंडाल तो कहीं साज सज्जा देखने को मिला, सभी अपने अपने घरों मे गणपती की स्थापना कर सुबह-शाम आरती करतें एवं प्रसादों का वितरण करते। इस बार त्योहार का माहोल कुछ फिका फिका रहा, एक पूजा मंडली मे पूछने पर यह पता चला की इस बार पैसों की किल्लत हो जाने के कारन गणपती का सही स्वागत नहीं कर पाये ज़िससे वो थोडे नाराज़ हैं क्योंकि मोदक की साईज इस बार पहले की बराबरी कम है। इस बार की आर्थिक स्थिती को देखते हुए मांडलियों की ये आलोचनाएं थी। इसके बावाजूद पूजा का रंग कही से भी फिका नहीं पड़ा। नाशिक के पंचवटी, शालिमार, सी.बी.एस सहित आर.के जैसे स्थानों पर भक्तों का तांता देखने को मिला।
 मराठी फिल्मों के कई कालाकारों ने बप्पा का दर्शन कर उनका आशिर्वाद लिया।

रिपोर्ट - कमल रावल

Post a Comment

 
Top