0




  मुंबई में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सय्यद शाहनवाज़ हुसैन ने रूपा दत्ता एक्टिंग अकेडमी का उद्घाटन किया। उसी अवसर शाहनवाज़ ने कहा कि मैं वादे का पक्का इंसान हूँ। इस कार्यक्रम के लिए रूपा दत्ता को मैंने पहले हाँ कह दिया था, दिल्ली में दो चैनल के डिबेट कार्यक्रम को छोड़कर मुम्बई पहुंचा हूँ। रही बात डिबेट की तो मैं विरोधियों के समक्ष हमेशा शालीनता से पेश आता हूँ। यहां अतिथियों में ब्राइट के योगेश लखानी, गूफी पेंटल, गणेश आचार्या, पुनीत इस्सर, निखिल कामत, राजेश एम मेथारमानी, राजीव निगम, रुजू टांक, शम्मी छाबड़ा, नसीर, सुनील पाल, एहसान कुरैशी जैसी हस्तियां भी शामिल हुुुए। कार्यक्रम का संचालन प्रेम पांडे ने बड़े ही उत्साहपूर्वक ढंग से किया।
आपको बता दें कि यह एक्टिंग अकादमी मुंबई अंधेरी वेस्ट में मोरया हाउस, ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। कोलकाता के एक अति साधारण परिवार से आई अभिनेत्री रूपा दत्ता की सोच असाधारण है। सिर्फ दस साल की उम्र से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली रूपा अपनी शख्सियत और शालीनता से सबका दिल जीत लेती हैं। अभिनय के अतिरिकत वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हैं। रूपा द्वारा स्थापित सूल फाउंडेशन से वह महिला सशक्तीकरण के लिए भी काम करती हैं। अपनी एक्टिंग एकेडमी से रूपा दत्ता उन बच्चो और महिलाओं को अभिनय का प्रशिक्षण देने जा रही हैं, जो रूपा की ही तरह अति साधारण परिवार से आए हों। ऐसे बच्चो और लड़कियों को वह मुफ्त में भी एक्टिंग सिखा देगी जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे। रूपा ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों एवं लड़कियों के लिए फरिश्ता बनकर आई हैं।

 - संतोष साहू
फोटो - रमाकांत मुंडे

Post a Comment

 
Top