मुम्बई : रोमांटिक सिंगल्स का दौर वापस आ गया है सोशल मिडिया और चैनेल्स पर रोमांटिक सांग्स को युवा पंसद कर रहे है. कुछ इसी अंदाज में जैगुआर वाली कुड़ी' एक बेहद रोमांटिक और पेपी किस्म का गाना है जो संगीत-प्रेमियों को ख़ासा पसंद आएगा. 'कयामत', नच बलिए, डांस इंडिया डांस और 'कैरी रिश्ता खट्टा मीठा' सीरियल के अलावा हिंदी फिल्म 'हेट स्टोरी 2, लीला एक पहेली और देशी कट्टे' से मशहूर होनेवाले टीवी अभिनेता जय भानुशाली म्यूज़िक एल्बम 'जैगुआर वाली कुड़ी' में एक दिलकश और रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएंगे. इस गाने में उनका साथ देंगी अभिनेत्री चांदनी, जो 'द इंडियन प्रिंसेस 2014' ख़िताब की विजेता रह चुकी है. इस गाने को अंकित राजपूत और सैंडी ने गाया है तथा दोनों ने मिलकर कम्पोज़ भी किया है. इसके संगीत को प्रतिभाशाली संगीतकार शोबाई ने तैयार किया है. पेपरप्लेन प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित इस वीडियो के निर्देशक असलम खान हैं. मुम्बई में हुए इस म्यूजिक वीडियो के लॉन्च कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय आर जे रोशन ने किया. इस वीडियो में जय भानुशाली लीड एक्टर के तौर पर नज़र आएंगे और अपनी बेहद ख़ूबसूरत पार्टनर चांदनी को लुभाने की कोशिश करते दिखाई देंगे. पेपी किस्म के इस गाने में एक ऐसे चॉकलेट बॉय को दिखाया गया है,जो एक बेहद आकर्षक लगने वाली लड़की के लिए दीवाना हो उठता है और दोनों को पहली नज़र में ही एक-दूजे से प्यार हो जाता है. चूंकि इस मोड़ पर लड़के को लड़की के बारे में ज़्यादा कुछ पता नहीं होता है, ऐसे में लड़का उस लड़की को 'जैगुआर वाली कुड़ी' के नाम से बुलाता है और गाना गाते हुए लड़की की नोज़ रिंग,चूड़ियों आदि की तारीफ़ करता है. इसी तरह पूरे गाने के दौरान वह लड़का उस लड़की को इम्प्रेस करने में पूरी तरह से कामयाब होता है. एक्टर जय भानुशाली ने बताया कि 'जैगुआर वाली कुड़ी' एक ऐसा गाना है, जिसे सुनने के साथ ही मैंने इसमें काम करने की हामी भर दी. मैं इस गाने की धुन पर थिरकने के लिए मैं बहुत बेताब हो गया था. जैगुआर एक ऐसा पंजाबी हिप हॉप गाना है. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि यह गाना लोगों के दिलों पर राज करेगा और साल का सबसे बेहतरीन गाना साबित होगा. म्यूज़िक वीडियो 'जैगुआर वाली कुड़ी' को ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है.
'जैगुआर वाली कुड़ी' म्यूजिक वीडियो में खूब नाचे हैं जय भानुशाली और चांदनी
मुम्बई : रोमांटिक सिंगल्स का दौर वापस आ गया है सोशल मिडिया और चैनेल्स पर रोमांटिक सांग्स को युवा पंसद कर रहे है. कुछ इसी अंदाज में जैगुआर वाली कुड़ी' एक बेहद रोमांटिक और पेपी किस्म का गाना है जो संगीत-प्रेमियों को ख़ासा पसंद आएगा. 'कयामत', नच बलिए, डांस इंडिया डांस और 'कैरी रिश्ता खट्टा मीठा' सीरियल के अलावा हिंदी फिल्म 'हेट स्टोरी 2, लीला एक पहेली और देशी कट्टे' से मशहूर होनेवाले टीवी अभिनेता जय भानुशाली म्यूज़िक एल्बम 'जैगुआर वाली कुड़ी' में एक दिलकश और रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएंगे. इस गाने में उनका साथ देंगी अभिनेत्री चांदनी, जो 'द इंडियन प्रिंसेस 2014' ख़िताब की विजेता रह चुकी है. इस गाने को अंकित राजपूत और सैंडी ने गाया है तथा दोनों ने मिलकर कम्पोज़ भी किया है. इसके संगीत को प्रतिभाशाली संगीतकार शोबाई ने तैयार किया है. पेपरप्लेन प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित इस वीडियो के निर्देशक असलम खान हैं. मुम्बई में हुए इस म्यूजिक वीडियो के लॉन्च कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय आर जे रोशन ने किया. इस वीडियो में जय भानुशाली लीड एक्टर के तौर पर नज़र आएंगे और अपनी बेहद ख़ूबसूरत पार्टनर चांदनी को लुभाने की कोशिश करते दिखाई देंगे. पेपी किस्म के इस गाने में एक ऐसे चॉकलेट बॉय को दिखाया गया है,जो एक बेहद आकर्षक लगने वाली लड़की के लिए दीवाना हो उठता है और दोनों को पहली नज़र में ही एक-दूजे से प्यार हो जाता है. चूंकि इस मोड़ पर लड़के को लड़की के बारे में ज़्यादा कुछ पता नहीं होता है, ऐसे में लड़का उस लड़की को 'जैगुआर वाली कुड़ी' के नाम से बुलाता है और गाना गाते हुए लड़की की नोज़ रिंग,चूड़ियों आदि की तारीफ़ करता है. इसी तरह पूरे गाने के दौरान वह लड़का उस लड़की को इम्प्रेस करने में पूरी तरह से कामयाब होता है. एक्टर जय भानुशाली ने बताया कि 'जैगुआर वाली कुड़ी' एक ऐसा गाना है, जिसे सुनने के साथ ही मैंने इसमें काम करने की हामी भर दी. मैं इस गाने की धुन पर थिरकने के लिए मैं बहुत बेताब हो गया था. जैगुआर एक ऐसा पंजाबी हिप हॉप गाना है. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि यह गाना लोगों के दिलों पर राज करेगा और साल का सबसे बेहतरीन गाना साबित होगा. म्यूज़िक वीडियो 'जैगुआर वाली कुड़ी' को ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है.
Post a Comment